NEET पेपर लीक में मेरठ के रवि अत्री का नाम आया सामने, अब परिवार ने कही ये बात
NEET Paper Leak Case: नीट यूजी पेपर लीक मामले में हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं. जेई सिकंदर, संजीव मुखिया के बाद अब इस धांधली में रवि अत्री का नाम भी साामने आया है.
ADVERTISEMENT

NEET Paper Leak Case
NEET Paper Leak Case : नीट यूजी पेपर लीक मामले में हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं. जेई सिकंदर, संजीव मुखिया के बाद अब इस धांधली में रवि अत्री का नाम भी साामने आया है. रवि अत्री फिलहाल मेरठ जेल में बंद है. बताया जा रहा है कि रवि अत्री ने जेल के अंदर से ही नीट पेपर लीक करा दिया है. NEET पेपर लीक की जांच में पुलिस ने अब तेज़ कर दी है. रवि अत्री यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में मुख्या आरोपी है और मेरठ जेल में बंद है. इस बीच UP Tak ने रवि अत्री के परिवार से बातचीत कि और उसके परिवार ने रवि अत्री को निर्दोष बताया.









