क्या सीमा हैदर प्रेग्नेंट है? सचिन की पड़ोसन मिथिलेश भाटी ने कह दी बड़ी बात, आप भी जानिए

अरुण त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lappu sa sachin Jhingur sa ladka fame Bhabhi: इश्क के खातिर पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर के प्रेमी सचिन को लप्पू और झींगुर बताने वालीं पड़ोसन भाभी मिथिलेश भाटी ने इन दिनों सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा है.  उनके सचिन को लेकर झींगुर और लप्पू वाले डायलॉग के मीम्स, गाने और अब तो रैप भी बन रहे हैं. वहीं, इस बीच सीमा और सचिन के वकील एपी सिंह ने मिथिलेश के खिलाफ लीगल एक्शन लेने का फैसला लिया है. वहीं, यूपी तक तक खास बातचीत में मिथिलेश ने सीमा की प्रेग्नेंसी पर बयान दिया है. खबर में आगे जानिए मिथिलेश ने क्या बताया?

क्या सीमा प्रेग्नेंट है?

जब सीमा से सवाल पूछा गया कि आप प्रेग्नेंट हैं तो उन्होंने कहा कि यह उनका निजी मामला है, इस पर आप क्या कहना चाहेंगी? इस सवाल के जवाब में मिथिलेश ने कहा, “ये निजी मामला कहां है यह तो मीडिया का मामला हो गया. वकील साहब ने तो डेढ़ महीने पहले ही अनाउंसमेंट कर दी थी कि वह प्रेग्नेंट है. वह मां बनने वाली है. यह मामला निजी कहां रह गया?”

‘सीमा ने कहा है कि उससे ऐसा सवाल न किया जाए’, इसपर मिथिलेश भाटी ने कहा, “तो और किससे पूछें, वकील साहब से पूछें? कन्फर्म तो सीमा ही करेगी न?”

मिथिलेश के खिलाफ होगा लीगल एक्शन!

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के पति सचिन मीणा को ‘लप्पू सा और झिंगुर सा सचिन कहने वालीं’ पड़ोसन भाभी मिथिलेश भाटी मुश्किलों फंस सकती हैं. दरअसल, सचिन और सीमा के वकील एपी सिंह अब मिथिलेश के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की तैयारी में हैं. दरअसल, मिथिलेश ने सचिन को ‘झिंगुर सा ओर लप्पू सा’ कहकर मीडिया को कई इंटरव्यू दिए थे. इसके बाद मिथिलेश भाटी रातों-रात सुर्खियों में आ गईं. मगर अब मिथिलेश भाटी के दिए हुए इंटरव्यू पर एपी सिंह लीगल एक्शन लेने की तैयारी में हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT