कुत्ते को लेकर हुई जरा सी बात पर महिला ने शख्स को जमकर पीटा, अब फंस गई, माजरा क्या है?
दिल्ली एनसीआर में पालतू कुत्तों को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन नोएडा की किसी ना किसी सोसायटी में कुत्तों को लेकर विवाद सामने आता ही है.
ADVERTISEMENT
Greater Noida: दिल्ली एनसीआर में पालतू कुत्तों को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन नोएडा की किसी ना किसी सोसायटी में कुत्तों को लेकर विवाद सामने आता ही है. ताजा मामला नोएडा के सुपरटेक इको विलेज-1 से सामने आया है. यहां पालतू कुत्ते को घुमा रहे पति-पत्नी ने एक शख्स पर हमला कर दिया.
दरअसल पति-पत्नी अपने पालतू कुत्ते को बिना मास्क के सोसायटी में घुमा रहे थे. ये देख शख्स ने उन्हें टोक दिया था और इसपर आपत्ति जाहिर की थी. इसके बाद पति-पत्नी और पीड़ित के बीच विवाद हो गया. इस दौरान महिला, शख्स पर हमलावर हो गई. फिलहाल इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पीड़ित और सोसायटी के लोगों ने अब पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज-1 से सामने आया है. वीडियो में एक महिला एक शख्स के साथ मारपीट करती दिखाई दे रही है. महिला का पति भी शख्स के साथ विवाद करता हुआ दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
चौंका देने वाली बात ये है कि पीड़ित शख्स की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने कुत्ते को बिना मास्क पहने सोसायटी में घुमाएं जाने पर आपत्ति दर्ज करवा दी थी. इस बात पर ही पति-पत्नी उसपर भड़क गए और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इस दौरान सोसायटी के लोग भी वहां पहुंच गए. अब इस मामले पीड़ित के साथ सोसायटी के लोग थाना बिसरख पहुंचे और आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
पुलिस ने क्या कहा
इस पूरे मामले पर नोएडा सेंट्रल की डीसीपी सुनिधि ने बताया, इस मामले में पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT