ग्रेटर नोएडा: क्रिएटिविटी में कार मालिक ने PUNCH को बनाया सरपंच, अब पुलिस ने सिखाया ऐसे सबक
ग्रेटर नोएडा में एक कार मालिक की क्रिएटिविटी उसपर भारी पड़ गई और पुलिस ने चालान काट दिया.
ADVERTISEMENT
दिल्ली-एनसीआर में अक्सर देखा जाता है कि लोग अपनी गाड़ियों पर तरह-तरह की क्रिएटिविटी करते रहते हैं. कभी गाड़ी पर जाति सूचक शब्द लिखवा कर तो कभी किसी और तरीके से. अब ग्रेटर नोएडा में ऐसा ही अजीबो-गरीब क्रिएटिविटी युवक के द्वारा अपने गाड़ी के नंबर प्लेट के ऊपर की गई है, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. तस्वीर सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन लेते हुए गाड़ी का चालान काट दिया है.
दरअसल, दिल्ली एनसीआर में लोग अपनी गाड़ी पर अपने शौक के अनुसार अलग-अलग तरीके के क्रिएटिविटी जैसे काम करते रहते हैं, ताकि उनकी गाड़ी सड़क पर सबसे अलग दिखे, जहां गाड़ियों पर सबसे ज्यादा जाति सूचक शब्द लोग इस्तेमाल करते हैं. जिस पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार चालान काटने की कार्रवाई भी समय-समय पर की जाती है.
ग्रेटर नोएडा में एक गाड़ी का फोटो सामने आया है, जिसमें टाटा पंच गाड़ी के नाम के साथ क्रिएटिविटी दिखाते हुए गाड़ी के नाम के आगे ‘सर’ और पीछे ‘जी’ लगा दिया. यानी गाड़ी का पूरा नाम ‘सरपंच जी’ कर दिया.
यह गाड़ी ग्रेटर नोएडा इलाके में घूम रही थी. किसी ने गाड़ी के नाम के साथ क्रिएटिविटी देख गाड़ी का फोटो खींच लिया. फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, फोटो देख लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वही फोटो ट्रैफिक पुलिस तक पहुंचने पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का 500 रुपये का चालान काट दिया है.
बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जाति और धर्म सूचक शब्दों को लेकर कार्रवाई के आदेश के बाद नोएडा में भी इसको लेकर अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने फोटो वायरल होने के बाद इस गाड़ी का भी चालान काटा है. अबतक जिलें में ऐसे हजारों गाड़ियों का चालान कट चुका है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT