सेक्टर 96 के पास धंसा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, देखिए हाई क्वॉलिटी सड़क का बुरा हाल
नोएडा एक्सप्रेसवे लंबे समय से रिपेयर किया जा रहा है. इस वजह से कई बार लंबे-लंबे जाम लग जाते हैं. इस बीच एक्सप्रेसवे के धंसने…
ADVERTISEMENT
नोएडा एक्सप्रेसवे लंबे समय से रिपेयर किया जा रहा है. इस वजह से कई बार लंबे-लंबे जाम लग जाते हैं. इस बीच एक्सप्रेसवे के धंसने का मामला भी सामने आया है. नतीजा ट्रैफिक के दो लेन प्रभावित हुए हैं और यातायात में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आपको बता दें कि एक्सप्रेसवे पर कई जगह अंडरपास का कंस्ट्रक्शन भी चल रहा. बताया जा रहा है कि सड़क धंसने या दरार पड़ने के पीछे यह भी एक कारण है.
ऊपर आप जो तस्वीर देख रहे हैं वह नोएडा के सेक्टर 96 के पास सुपरटेक वर्कबोक्स बिल्डिंग के सामने की है. यहां नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेवे पर साइड में दरार ने इतना विकराल रूप ले लिया है कि सड़क ही धंस गई है. यहां गहरा गड्ढा हो गया, जिसको नोएडा प्राधिकरण और ट्राफिक विभाग के टीम ने बैरिकेडिंग कर दिया है.
इस वजह से एक्सप्रेसवे पर वाहनों के गुजरने के लिए कम स्पेस मिल रहा है, इसलिए ट्रैफिक स्लो हो गया है. हालांकि ट्रैफिक पुलिस भी मौके पर जाम खुलवाने में जुटी हुई है. बता दें कि नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का मरम्मत का काम चल रहा है. डेड लाइन समाप्त होने के बावजूद एक्सप्रेसवे की पूरी तरह से मरम्मत नही हो पाई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं एक्सप्रेसवे पर तीन अंडरपास भी बनाए जा रहे हैं. फिलहाल प्राधिकरण की टीम एक्सप्रेसवे पर सामने आई हालिया इस सड़क धंसने की समस्या को दूर करने में जुटी हुई है.
ADVERTISEMENT