COVID-19: गौतमबुद्ध नगर में जिम-स्विमिंग पूल 14 जनवरी तक रहेंगे बंद, जानिए पूरी गाइडलाइन्स
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने नई कोविड-19 गाइडलाइन्स जारी की है. नई गाइडलाइंस के मुताबिक, जिले में जिम, स्विमिंग…
ADVERTISEMENT
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने नई कोविड-19 गाइडलाइन्स जारी की है. नई गाइडलाइंस के मुताबिक, जिले में जिम, स्विमिंग पूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. साथ ही रेस्टोरेंट, होटल और सिनेमा हॉल 50 फीसदी की क्षमता के साथ खुल सकेंगे.
इसके अलावा गाइडलाइंस में बताया गया है, शादी के लिए बंद एरिया में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमित रहेगी, जबकि खुले स्थान में होने वाले समारोह में कुल क्षमता के 50 फीसदी लोग शामिल हो सकेंगे.
गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने यह भी बताया है कि आईटी कंपनियों के लिए एडवाइजरी जारी की जाएगी और किसी को आवागमन के लिए नहीं रोका जाएगा. जानकारी के मुताबिक, जिले में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का एक केस जो कंफर्म था, वो अब नेगेटिव हो गया है.
जिले में 117049 विदेश की यात्रा करके लौटे हैं. इनमें से 728 हाईली रिस्क देशों से आए हैं. इन लोगों की कोरोना जांच की गई, जिनमें से अभी तक 16 यात्री संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि, किसी में ओमिक्रॉन की पुष्टि नहीं हुई है.
बता दें कि जिले में मंगलवार को कोविड-19 के 140 नए मामले आए. इसके साथ ही यहां पर इलाज में चल रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 597 हो गई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
UP: कोरोना का टीका लगवाने पर बच्चों को मिलेगी स्कूल से 2 दिन की छुट्टी, जानें
ADVERTISEMENT