नोएडा में दिल दहला देने वाला हादसा, ट्रैक्टर से टकराने के बाद उड़े कार के परखच्चे, 4 लोगों की मौत
Noida News : नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है.
ADVERTISEMENT
Noida News : नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. रविवार देर रात सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 और 11 के बीच में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर और अल्टो कार की भयानक टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल है.
नोएडा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, ' दुर्घटना रात करीब 2 बजे हुई। कार (DL 7 CN 8520) में दिल्ली के न्यू अशोक नगर और कोंडली इलाके के पांच लोग सवार थे. जिनकी पहचान मोहित, विशाल, मनीष, बिट्टू (हिमांशु), और उत्तम के रूप के हुई है. पुलिस के मुताबिक ये सभी नोएडा में खाना खाने आए थे और वापस जाते समय उनकी कार की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. हादसे में मोहित, विशाल, मनीष, और बिट्टू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उत्तम गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है.'
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
घायल उत्तम की शिकायत पर सेक्टर 24 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. ट्रैक्टर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है. पुलिस ने बताया कि इलाके में शांति व्यवस्था कायम है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT