नोएडा में कार अचानक बनी आग का गोला, दो लोगों की जलकर मौत, डरावना था मंजर

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां पर एक कार में अचानक से आग लग गई और देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन गई. आसपास के लोगों ने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड ओर पुलिस को सूचना दी. पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया. इस घटना के चलते गाड़ी में बैठे 2 लोग जिंदा ही जल गए. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया है.

आपको बता दें कि नोएडा के थाना सेक्टर-113 स्थित आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी में स्विफ्ट कार में आग लगने की सूचना पुलिस को मिली. आनन फानन में मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड की मदद से कार में लगी आग को बुझा दिया गया. इसके साथ ही कार से दो व्यक्तियों के शव को भी निकाला. मृतकों की पहचान सोसाइटी के विजय चौधरी (27) और सेक्टर-53 निवासी अनस (27) के रूप में हुई है. दोनों पेशे से इंजीनियर हैं.

सीसीटवी कैमरे से ये पता चला

मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से देखा गया कि कार सुबह 6 बजकर 8 मिनट पर समिति के पास आई और 6 बजकर 11 मिनट पर इसमें अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. उसमें बैठे दो व्यक्तियों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला. कार में बैठे दोनों लोग दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए और दोनों ही जिंदा जल गए.

मीडिया को घटना की जानकारी देते हुए नोएडा के एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि ‘सेक्टर 113 थाना स्थित आम्रपाली प्लेटिनम समिति के पास एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में अचानक से आग लगने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझा दिया. इस हादसे में दो लोगों की जलकर मौत हो गई. पुलिस सभी पैलियों पर जांच कर रही है और शो की पहचान में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT