फिरोजाबाद में घने कोहरे के चलते सड़क हादसा, ड्राइवर की मौत, 6 घायल
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना सिरसागंज के क्षेत्र एलआर कोल्ड स्टोरेज के पास शुक्रवार सुबह घने कोहरे के बीच एक रोडवेज बस…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना सिरसागंज के क्षेत्र एलआर कोल्ड स्टोरेज के पास शुक्रवार सुबह घने कोहरे के बीच एक रोडवेज बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई, जिससे इस घटना में बस चालक की मौत हो गई, जबकि परिचालक सहित छह लोग घायल हो गए. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि शिकोहाबाद डिपो की रोडवेज बस आगे जा रहे ट्रक से भिड़ गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने बस चालक और अन्य छह घायलों को बाहर निकाला.
उन्होंने बताया कि मरने वाले बस ड्राइवर की शिनाख्त जनपद के थाना टूंडला क्षेत्र के सत्य नगर निवासी अमित (40) के रूप में हुई है और वह संविदा कर्मी के तौर पर रोडवेज बस में चालक की नौकरी कर रहा था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में परिचालक सहित छह लोग घायल हुए हैं इनकी हालत खतरे से बाहर है, सभी का इलाज किया जा रहा है.
यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, MP के तीन पुलिसकर्मियों सहित पांच की मौत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT