खराब खाने पर कांस्टेबल के रोने के बाद फिरोजाबाद पुलिस का आया पक्ष, जानिए क्या बोले?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

फिरोजाबाद जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन में स्थित मेस में बने खाने की गुणवत्ता को लेकर पब्लिक में अपना दर्द बता रहे कॉन्स्टेबल मनोज कुमार को पुलिस जीप में ठूंसकर ले गई. इस घटना के बाद अब फिरोजाबाद पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि खाने की गुणवत्ता संबंधी जांच सीओ सिटी कर रहे हैं. साथ फिरोजाबाद पुलिस ने कॉन्स्टेबल मनोज कुमार पर आरोप भी लगाए हैं.

फिरोजाबाद पुलिस ने ट्वीट कर कहा- ‘मैस के खाने की गुणवत्ता से सम्बन्धित शिकायती ट्वीट प्रकरण में खाने की गुणवत्ता सम्बन्धी जांच सीओ सिटी कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि उक्त शिकायतकर्ता आरक्षी को आदतन अनुशासनहीनता, गैरहाजिरी व लापरवाही से सम्बन्धित 15 दण्ड विगत वर्षो में दिये गये हैं.’

गौरतलब है कि बुधवार को कॉन्स्टेबल मनोज कुमार खाने की थाली लेकर लोगों के बीच आए और कहा- कप्तान साहब आए तो मैंने कहा कि आप इसमें से 4 रोटयां खा लीजिए. कम से कम ये पता चले कि आपके सिपाही 12 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं वो ये खाना खा रहे हैं. इन रोटियों को आप कुत्तों को डाल दीजिए. क्या आपके बेटे-बेटी ये रोटी खा सकते हैं. रोते हुए मनोज कुमार ने कहा- यदि आज के यूपी में हिंदुस्तान में मानवता जिंदा है तो बता दीजिए कि यूपी पुलिस के आरक्षियों को सब दबाते जा रहे हैं. मैं सुबह से भूखा हूं. मुझे धमकी दी जा रही है कि बर्खास्त कर दिया जाएगा यदि थाली जनता के बीच लेकर गया तो.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कॉन्स्टेबल ने कहा- मेरी कोई सुन नहीं रहा

कॉन्स्टेबल ने कहा- डीजीपी महोदय को फोन किया. डीजीपी के पीएसओ ने मुझसे कहा- फोन काट दो वर्ना बर्खास्त कराकर घर भेज दूंगा. आप बताइए मैं अपनी समस्या किसे बताऊं. मेरा सुनने वाला कोई नहीं है. आए दिन सिपाही आत्महत्या कर रहे हैं. अपनी पेट की बात कहने का किसी को अधिकार नहीं है.

फिरोजाबाद में कॉन्स्टेबल ने रो-रोकर की घटिया खाने की शिकायत, पुलिस जबरन जीप में बैठा ले गईUP: थाली दिखाकर पुलिस कॉन्स्टेबल रोने लगा, कहा- 12 घंटे ड्यूटी के बाद मिलती है ऐसी रोटियां

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT