बिजनौर: जब सड़क शुभारंभ के वक्त ‘नारियल तोड़ने की कोशिश में सड़क ही उखड़ गई’

संजीव शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से सड़क निर्माण का एक ऐसा मामला सामने आया है, जो भ्रष्टाचार से संबंधित गंभीर सवाल उठा रहा है.

दरअसल इस सड़क का शुभारंभ करने के लिए विधायक ने जब नारियल फोड़ने की कोशिश की तो विधायक के मुताबिक, नारियल तो नहीं फूटा, मगर उस जगह से सड़क जरूर उखड़ गई, जहां नारियल फोड़ा जा रहा था.

क्या है पूरा मामला?

बिजनौर जिले में सिंचाई विभाग की ओर से एक नहर की पटरी पर करीब एक करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से लगभग 7.5 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जानी थी. यह सड़क हल्दौर के मुख्य चौराहे से नवादा तुल्ला गांव की ओर नहर की पटरी पर बननी थी. इस पटरी के सहारे कड़ापुर, झालपुर, उलेढा, और हीमपुर दीपा को जोड़ना था. यह सड़क अभी सिर्फ 700 मीटर ही बन पाई थी कि विभाग ने सड़क का शुभारंभ कराने के लिए सदर विधायक सुचि मौसम चौधरी को बुला लिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसके बाद सदर विधायक अपने पति ऐश्वर्य मौसम चौधरी के साथ सड़क का शुभारंभ करने के लिए मौके पर पहुंचीं. विधिवत पूजा के बाद उनको तोड़ने के लिए नारियल दिया गया.

इस मामले पर विधायक ने बताया, ”सिचाईं विभाग द्वारा एक सड़क का निर्माण किया जा रहा है. जो लगभग एक करोड़ 16 लाख 38 हजार रुपये का प्रोजेक्ट है. यह लगभग 7.5 किलोमीटर की सड़क है, जोकि 700 मीटर तैयार हो चुकी थी. विभाग के द्वारा हमें उसके शुभारंभ के लिए बुलाया गया था. जब हम वहां पहुंचे तो हमने जैसे ही सड़क के ऊपर नारियल तोड़ा तो नारियल नहीं टूटा और सड़क उखड़ गई.”

ADVERTISEMENT

सड़क की हालत देखकर विधायक ने सड़क शुभारंभ का कार्यक्रम टाल दिया. वह गांव वालों की शिकायत पर सड़क के मानक की जांच कराने के लिए वहीं बैठ गईं और तुरंत पूरे मामले से डीएम उमेश मिश्रा को अवगत कराया गया.

डीएम उमेश मिश्रा ने विधायक की बात सुनने के बाद पीडब्ल्यूडी के नेतृत्व में एक टीम बनाते हुए सड़क की जांच कराने का आश्वासन दिया और टीम को मौके पर भेजा.

ADVERTISEMENT

मौके पर पहुंची टीम ने विधायक के सामने ही सड़क खोदकर उसके सैंपल ले लिए और उनको लैब में जांच के लिए भेजने की बात कही. विधायक ने सड़क मटैरियल के सैंपल अपने सामने ही सील कराए.

UP Tak की गंगा यात्रा: बिजनौर के युवाओं ने रोजगार पर पेश किया योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT