बिजनौर: अपने जगह पर पत्नी ने पति को बनाया ‘लेखपाल’, काम के नाम पर करता था वसूली, सस्पेंड
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के धामपुर तहसील में तैनात लेखपाल अंजुल त्यागी को इस बार दोबारा सस्पेंड कर दिया गया है. अंजुल त्यागी पर इस…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के धामपुर तहसील में तैनात लेखपाल अंजुल त्यागी को इस बार दोबारा सस्पेंड कर दिया गया है. अंजुल त्यागी पर इस बार अपने स्थान पर अपने पति को गांवों में जांच के लिए भेजने का आरोप है. आरोप है कि अंजुल त्यागी को दी गई जांच को वह अपने पति से करा रही थी और अपने स्थान पर पति को मौके पर भेज रही थी.
अंजुल के पति मयंक कुमार सर्किल में जाकर सारे काम कर रहे थे, जिसे लेखपाल अंजुम त्यागी को करने थे. जांच में शिकायत सही पाए जाने पर एसडीएम मनोज कुमार ने लेखपाल अंजुल त्यागी को सस्पेंड कर दिया है.
सस्पेंड लेखपाल अंजुल त्यागी धामपुर तहसील के गांव नींदडू खास में तैनात है. इनके खिलाफ डीएम बिजनौर को गांव के लोगों ने शिकायत की थी कि यह गांव में नहीं आती है और इनके स्थान पर इनके पति सर्किल में आते हैं और काम के नाम पर अवैध वसूली करते हैं. इसके बाद डीएम ने इस पूरे मामले की जांच एसडीएम धामपुर को कराने के लिए आदेशित किया था.
एसडीएम धामपुर मनोज कुमार ने तहसीलदार को लेखपाल की जांच के आदेश दिए थे.तहसीलदार ने जांच के दौरान पाया कि लेखपाल अंजुल त्यागी के खिलाफ जो शिकायत की गई थी वह सही है. वह क्षेत्र में नहीं आती है. उनके स्थान पर उनके पति मयंक कुमार सर्किल में जाते हैं और लोगों द्वारा काम के कहने पर अभद्र व्यवहार भी करते हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
साथ ही अवैध वसूली की भी शिकायत की गई थी, जो जांच में सही पाई गई. इस रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम धामपुर मनोज कुमार ने लेखपाल अंजुल त्यागी को लेखपाल आचरण नियमावली के तहत उनके कार्य नियमावली के विरुद्ध मानते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है.
धामपुर की एसडीएम मनोज कुमार सिंह का कहना है, “धामपुर तहसील में लेखपाल अंजली कुमारी तैनात हैं. कुछ ग्रामीणों से शिकायत मिली थी कि लेखपाल अंजुल कुमारी क्षेत्र में कम आती है, उनके स्थान पर सर्किल में उनके पति जाते हैं. इस शिकायत पर तहसीलदार से जांच कराई गई. जांच में प्रथम दृष्टया सभी आरोप सत्य पाए गए और तहसीलदार की रिपोर्ट पर लेखपाल अंजुल कुमारी को निलंबित कर दिया गया है.”
बिजनौर: तिरंगा वितरित करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी, केस दर्ज
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT