बिजनौर: बसों की आमने-सामने की टक्कर में 20 से ज्यादा लोग घायल
बिजनौर जिले में गुरुवार को रोडवेज बस और एक निजी बस में हुई आमने-सामने की टक्कर में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. दुर्घटना…
ADVERTISEMENT
बिजनौर जिले में गुरुवार को रोडवेज बस और एक निजी बस में हुई आमने-सामने की टक्कर में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. दुर्घटना में दोनों बसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं.
अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने इस मामले पर बताया, ”आज लगभग 12 बजे के आसपास पानीपत डिपो, हरियाणा रोडवेज की एक बस, जो नजीबाबाद से पानीपत की ओर जा रही थी, और बिजनौर से नजीबाबाद जाने वाली एक प्राइवेट बस में आमने-सामने से टक्कर हो गई. इसमें लगभग 27-28 लोग घायल हैं. उनमें से 2 गंभीर स्थिति में हैं”
.@bijnorpolice थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत नजीबाबाद रोड पर हरियाणा डिपो बस व प्राईवेट बस की हुई टक्कर के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर की बाईट ।#UPPolice pic.twitter.com/OyytgKTbSq
— Bijnor Police (@bijnorpolice) October 14, 2021
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गाजियाबाद: टायर फटने से अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिरी बस, एक की मौत और 3 घायल
ADVERTISEMENT