बाराबंकी में अनोखी शादी, सरयू नदी में बाढ़ से परेशान दूल्हे राजा नाव से लेकर पहुंचे बारात
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सरयू नदी की भीषण बाढ़ के बीच जब नाव से बारात लेकर दूल्हा पहुंचा तो घरातियों ने जोरदार स्वागत…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सरयू नदी की भीषण बाढ़ के बीच जब नाव से बारात लेकर दूल्हा पहुंचा तो घरातियों ने जोरदार स्वागत किया. बाढ़ में बारात लेकर नाव से नदी पार कर रहे दूल्हों की शादी यादगार बनाने के लिए बाराती भी जमकर सेल्फी लेते नजर आए.
बाराबंकी के रामनगर तहसील क्षेत्र के घाघरा नदी के पानी से घिरे हेतमापुर गांव में शादी का आयोजन था. यहां के निवासी पंचू की बेटी सादिया और कय्यूम की बेटी साजिया का सोमवार, 25 अक्टूबर को निकाह होना था.
सरयू नदी में बढ़े जल स्तर से सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में चुके हैं, जिससे लोगों के आने-जाने के सभी रास्ते बंद हो चुके हैं. ऐसे में नाव से बारात आई फिर निकाह हुआ.
मसौली के रामपुर टिकरा निवासी मो. मेराज के दो बेटे नसरुद्दीन और अजमेरुद्दीन की बारात कार और बस से अपस्ट्रीम तटबंध पर पहुंची. सरयू नदी में आई विकराल बाढ़ से गांव जाने के सभी रास्ते कटकर बह चुके हैं, जिससे स्थानीय लोग तैरकर या पानी के बीच से होकर गांवों तक पहुंचते हैं. वहां बारात आगे जाने का कोई रास्ता नहीं था. इस दौरान दूल्हे के साथ बराती तटबंध पर बैठ गए. घंटों के इंतजार के बाद नाव की व्यवस्था होने पर दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा.
दो दूल्हों की बारात में शामिल बरातियों ने शादी को यादगार बनाने के लिए नाव पर दूल्हे के साथ खूब सेल्फी ली. दोनों पक्षों के लोगों ने बाढ़ के बीच किसी तरह निकाह की रस्में पूरी कर विदाई की. बाढ़ इलाके में बारात लेकर आए दूल्हों के साथ बारातियों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ा. दुल्हन के साथ दहेज में मिले उपहार को भी नाव से पारकर तटबंध लाया गया, जिससे देर रात नाव से ही दोनों दूल्हे बारातियों और दुल्हन के साथ रामपुर टिकरा के लिए रवाना हुए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बाराबंकी: पॉलिटिक्स में उतरी नेताओं की नई पीढ़ी, जाने बेटे-बेटियों में कितना दम
ADVERTISEMENT