बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी बोले- योगी को अयोध्या के मुसलमान भी देंगे वोट

अभिषेक मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

इन दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ के अयोध्या से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है. सूत्रों की मानें, तो बीजेपी आलाकमान ने सीएम योगी के लिए अयोध्या सीट फाइनल किए जाने को लेकर अपनी सहमति दे दी है. इन चर्चाओं के बीच अयोध्या से कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कई संतों ने योगी के अयोध्या आने की चर्चाओं का स्वागत किया है. अब इस मामले में बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

अयोध्या मामले में बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने सीएम योगी के चुनाव लड़ने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में मुसलमानों को तकलीफ नहीं हुई और कोई दंगा नहीं हुआ. इकबाल अंसारी यहीं नहीं रुके.

इकबाल अंसारी ने दावा किया कि ‘सीएम योगी अयोध्या में विकास को और बढ़ाएंगे. अयोध्या का मुसलमान भी योगी को वोट करेगा. हमारी कौम योगी के साथ है, 5 साल में बहुत बदलाव आया है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इकबाल अंसारी ने कहा, ‘गुंडा, बदमाशी कम हुई है और जनता की मांग है कि योगी चुनाव लड़ें. अयोध्या में विकास अब शुरू हुआ है, पहले रोजगार की जरूरत है फिर मंदिर, मस्जिद.’

आपको बता दें कि उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में बैठकों का दौर जारी है. मंगलवार को इस सिलसिले में दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में एक बैठक हुई थी, जिसमें अन्य शीर्ष नेताओं के साथ खुद सीएम योगी भी मौजूद थे. सीएम योगी मौजूदा वक्त में विधान परिषद के सदस्य हैं. उन्होंने हाल में कहा था कि वह विधानसभा चुनाव लड़ने को इच्छुक हैं लेकिन सीट के बारे में कोई भी अंतिम फैसला पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करेगा.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT