लखनऊ के इस ज्वेलर ने तैयार किए रामलला के आभूषण, एक-एक कर जानिए सबकी विशेषताएं
5 साल के बाल रूप में विराजे भगवान राम की श्याम वर्ण मूर्ति के साथ-साथ उनके बाल रूप को पहनाए गए जेवर भी अलौकिक हैं, जिनको लखनऊ के ही ज्वेलर्स ने बनाया है.
ADVERTISEMENT
Ayodhya Ram Mandir News: सदियों के इंतजार के बाद 22 जनवरी को आखिर रामलला अयोध्या में अपने जन्मस्थान पर भव्य मंदिर में विराजमान हो गए. 5 साल के बाल रूप में विराजे भगवान राम की श्याम वर्ण मूर्ति के साथ-साथ उनके बाल रूप को पहनाए गए जेवर भी अलौकिक हैं, जिनको लखनऊ के ही ज्वेलर्स ने बनाया है. भगवान राम के लिए मुकुट समेत कुल 14 जेवरात बने हैं. उनके खेलने के लिए चांदी के हाथी घोड़े और खिलौने भी बनाए गए हैं. क्या है रामलला के आभूषणों की विशेषताएं, आइए एक-एक कर जानते हैं.
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद आभूषणों से सजे जिन रामलला को दुनिया निहार रही है, उनके आभूषणों की अपनी विशेषता है. लखनऊ के HSJ ज्वेलर्स ने भगवान राम के आभूषणों को बनाया है. श्री राम मंदिर ट्रस्ट ने 15 दिन पहले पारंपरिक आभूषणों के एक्सपर्ट ज्वेलर्स से संपर्क किया और सिर्फ 12 दिन के अंदर भगवान राम के 14 आभूषण बनकर तैयार किए गए.
1. मुकुट
भगवान राम का मुकुट 1 किलो 700 ग्राम के सोने का बनाया गया है. इसमें 75 कैरेट डायमंड, लगभग 175 कैरेट Zambian Emerald पन्ना, लगभग 262 कैरेट Ruby, माणिक्य लगाया गया है.
भगवान राम के मुकुट के बीच भगवान राम के सूर्यवंश के प्रतीक भगवान सूर्य का चिन्ह बनाया गया है. मोर जो राष्ट्रीय पक्षी है और साथ ही राज्यसी सत्ता का प्रतीक है, उसको भी मुकुट में बनाया गया है. मुकुट के बीच में पन्ना लगाया गया है, जो बुद्धिमता और शक्ति का प्रतीक है. साथ ही माणिक्य भगवान सूर्य के प्रतीक के तौर पर लगाया गया है. इसके साथ ही भगवान के मुकुट में लगाए गए हीरे शुद्ध और सैकड़ों साल पुराने हैं, जो पवित्रता और सत्यता का प्रतीक है. मुकुट के पीछे का भाग 22 कैरेट सोने का बनाया गया है और लगभग 500 ग्राम वजन का है. राजसी शक्ति का प्रतीक पन्ना को लगाया, जिसमें एक बड़ा पन्ना मुकुट के केंद्र में लगाया गया है. भगवान राम के मुकुट को राजा के बजाए एक 5.5 साल के बालक की पगड़ी के तौर पर बनाया गया है. मुकुट में उत्तर प्रदेश के राजकीय चिह्न मछली और राष्ट्रीय पक्षी मोर को भी बनाया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
HSJ ज्वेलर्स के मालिक अंकुर अग्रवाल कहते हैं, जब ज्वेलर्स को ट्रस्ट के पास भगवान राम का मुकुट बनाने के लिए आमंत्रित किया गया तो उनसे ट्रस्ट ने शर्त भी रखी थी कि मुकुट व अन्य आभूषण बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि भगवान राम एक 5.5 साल के बालक हैं, जैसे 5.5 साल के बालक की वेशभूषा और आभूषण होते हैं वैसा ही मुकुट होना चाहिए.
2. तिलक
भगवान का तिलक 16 ग्राम सोने का है. इसके मध्य में तीन कैरेट हीरे और फिर दोनों तरफ लगभग 10 कैरेट हीरे लगाए गए हैं. तिलक के बीच में जो माणिक्य इस्तेमाल हुआ है, वह Burmese Ruby बर्मी माणिक्य है.
3. पन्ना की अंगूठी
भगवान राम को एक पन्ना की अंगूठी भी पहनाई गई है, जिसका वजन 65 ग्राम है. इसमें 4 कैरेट हीरे और 33 कैरेट पन्ना लगाया गया है. अंगूठी के बीच में गहरे हरे रंग का जांबियन पन्ना लगाया गया है, जो भगवान के वन गमन, सौहार्द्र और भगवान राम की बुद्धिमता का प्रतीक है.
4. माणिक्य अंगूठी
भगवान के दाहिने हाथ में 26 ग्राम सोने की माणिक्य की अंगूठी है, जिसमें माणिक्य के साथ-साथ हीरे भी लगे हैं.
ADVERTISEMENT
5. छोटा हार
भगवान राम के गले में करीब 500 ग्राम का सोने का हार है. भगवान राम के इस हार में करीब 150 कैरेट माणिक्य और लगभग 380 कैरेट पन्ना लगाए गए हैं. हार के बीच में सूर्यवंश का चिन्ह और जिसने पन्ना, माणिक्य और हीरे से फूलों को बनाया गया है.
6. पंचलड़ा
भगवान राम का दूसरा हार पंचलड़ा है. पंचलड़ा का वजन 660 ग्राम है और उसमें लगभग 80 हीरे, 550 कैरेट लगभग पन्ना लगाए गए हैं. हार में पांच लड़ियां पंच तत्व को दिखाती हैं.
ADVERTISEMENT
7. विजय माला
भगवान राम लला के गले में सबसे बड़ा हार विजयमाला है. इसका वजन लगभग 2 किलो है जो 22 कैरेट सोने से बना है. भगवान की विजय माला में हिंदू धर्म के प्रतीक चिह्नों को दर्शाया गया है. पंच पवित्र पुष्प कमल, कुंड, पारिजात, चंपा और तुलसी जो पंचभूत और भगवान राम के प्रकृति प्रेम को बताते हैं, उन्हें हार के बीच में बनाया गया है. इसके साथी शंख चक्र को भी इस हार में दर्शाया गया है.
8. कमरबंद
5.5 के साल के बाल रूप भगवान राम की कमर को सजाने के लिए 750 ग्राम सोने का कमरबंद बना है. इसमें 70 कैरेट हीरे और करीब 850 कैरेट माणिक्य, पन्ना लगाए गए हैं. पौराणिक काल से ही कमरबंद राजसी कुंवर का आभूषण होता रहा है जो राजसी वैभव को भी दिखाता है.
9. बाजू बंद
रामलला के नन्हे बाजुओं के लिए 22 कैरेट गोल्ड के 400 ग्राम के बाजूबंद बनाए गए हैं.
10. कंगन
भगवान राम के नन्हे हाथों में 850 ग्राम के दो कंगन पहनाए गए हैं. इसमें करीब 100 हीरे और 320 पन्ना माणिक्य लगे हैं.
11. पग खड़ुआ
भगवान राम के नन्हे पैरों के लिए 400 ग्राम सोने के 55 कैरेट हीरे और 50 कैरेट पन्ना आदि जड़ित खड़ुआ बनाए गए हैं.
12. चांदी के खिलौने
भगवान राम 5.5 साल के बालक हैं, तो उनके लिए खिलौने भी हैं. चांदी का घोड़ा, हाथी, ऊंट, झुनझुना और लट्टू बनाए गए हैं.
13. धनुष बाण
बाल रूप है लेकिन है धनुर्धारी, तो बाल रूप भगवान राम के धनुष बाण भी हैं. भगवान राम के धनुष बाण 24 कैरेट के 1 किलो सोने से बनाए गए हैं.
ADVERTISEMENT