मशहूर आर्किटेक्ट केके अस्थाना से समझिए राम मंदिर के गर्भगृह की छत से क्यों टपका पानी?
Ayodhya Ram Temple News: राम मंदिर की छत से गर्भगृह में पानी टपकने का मुद्दा सुर्खियों में बना हुआ है. इस मामले पर अब श्रीराम ट्रस्ट ने कहा है कि निर्माणाधीन प्रथम तल की वजह से ऐसा हुआ.
ADVERTISEMENT

Ayodhya Ram Temple News: राम मंदिर की छत से गर्भगृह में पानी टपकने का मुद्दा सुर्खियों में बना हुआ है. इस मामले पर अब श्रीराम ट्रस्ट ने कहा है कि निर्माणाधीन प्रथम तल की वजह से ऐसा हुआ. बड़े-बड़े भवनों में जहां कई चरणों में निर्माण कार्य होता है वहां इसकी संभावना कई वजह से रहती है. मशहूर आर्किटेक्ट डॉ. केके अस्थाना ने इस विषय पर बात करते हुए पूरे मामले को समझाने की कोशिश की है. आपको बता दें कि केके अस्थाना ने लखनऊ में हाईकोर्ट की भव्य इमारत के वास्तु और डिजाइन में अहम भूमिका निभाई है, तो संगीत नाटक अकादमी जैसी कई महत्वपूर्ण भवनों को भी डिजाइन किया है.









