अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा : 5 गुना महंगे रेट पर पूरे होटल फुल, बसाई गई लक्जरी टेंट सिटी, इतना है हर दिन का किराया
Ayodhya News : अयोध्या में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर है. 22 जनवरी को प्राणप्रतिष्ठा…
ADVERTISEMENT
Ayodhya News : अयोध्या में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर है. 22 जनवरी को प्राणप्रतिष्ठा की तारीख तय की गई है. एक तरफ भव्य राम मंदिर के निर्माण को अंतिम रूप दिया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले साधु-संतों और आमंत्रित सदस्यों के रहने के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं. अयोध्या के तमाम इलाकों में टेंट सिटी बस रही है तो कहीं टिन सिटी को तैयार किया जा रहा है.
बसाई गई लक्जरी टेंट सिटी
वहीं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले साधु संतों आदि को रोकने के लिए बनाई जा रही टिन सिटी का हर कंपार्टमेंट सर्दी की वजह से एयर टाइट होगा. अंदर 3 लोगो के रुकने और नहाने आदि की व्यवस्था की गई है. मणि पर्वत इलाके के पास ऐसे 1450 कंपार्टमेंट बनाए गए है. अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद श्रद्धालुओं का बड़ा जन सैलाब उमड़ेगा. ऐसे में विकसित हो रही अयोध्या में श्रद्धालुओं को कोई कमी ना हो, इसके लिए दुनिया के सबसे बड़े श्रद्धालुओं के आयोजन में लाखों लोगों के ठहरने का इंतजाम करने वालो को संगम नगरी से राम की नगरी बुलाया गया है.
उमड़ेगा जनसैलाब
अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं को पानी की कमी ना हो इसके लिए भी व्यवस्थाएं की जा रही है. 6 बोरवेल अलग से ट्रस्ट के द्वारा लगाई गई है. पानी के टैंक जगह-जगह स्थापित किए जाएंगे इसके लिए लोहे के स्ट्रक्चर तैयार हो रहे हैं. ट्रस्ट के साथ साथ तमाम अन्य कंपनियों ने भी रुकने ठहरने के इंतजाम किए हैं. ब्रह्म कुंड गुरुद्वारा के पास 30 और राम कथा पार्क के नया घाट पर 40 लक्जरी टेंट की सीट भी तैयार हैं. जिसमें मौजूदा समय में एक दिन रुकने का किराया 7 से 8 हजार है. इस टेंट सिटी में अंदर जाते ही भगवान राम की भक्ति के माहौल से शुरुआत होगी, जहां चरण पादुका बनी है, जिसमें सनातन धर्म से जुड़े पवित्र चिन्हों को उकेरा गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसके साथ ही टेंट सिटी के बाहर हिल स्टेशन और टेंट के अंदर किसी फाइव स्टार होटल वाला फील भी मिलेगा. 10th सिटी में अभी से लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. पूरे जनवरी और आधे फरवरी की एडवांस बुकिंग हो चुकी है.
5 गुना महंगे रेट पर पूरे होटल फुल
प्राण प्रतिष्ठा के बाद एक बड़ा जनशाला अयोध्या की तरफ बढ़ेगा यह होटल की व्यापारी भी जानते हैं. अयोध्या में सिर्फ 20 से 25 दो सितारा से चार सितारा होटल है. लेकिन आलम यह है किन होटल में भी 2 महीने पहले से ही जनवरी और फरवरी की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. होटल ने किराया भी बढ़ा दिया है. किसी ने किराया दोगुना कर दिया है तो किसी ने 5 गुना. अयोध्या में 138 कमरों वाले सबसे बड़े होटल के मालिक बलराम सिंह बताते है कि अभी व्यवस्थाएं नाकाफी है. लोगों के रुकने के होटल कम पड़ जाएंगे, महीनों से होटल बुक किए जा चुके हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT