राम मंदिर उद्घाटन से पहले बड़ा फैसला, 22 जनवरी को अयोध्या में होगी केवल इन लोगों की एंट्री
Ayodhya News : 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम गर्भ गृह में विराजमान होंगे. जैसे-जैसे अयोध्या में मंदिर में प्रभु राम के गर्भ…
ADVERTISEMENT
Ayodhya News : 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम गर्भ गृह में विराजमान होंगे. जैसे-जैसे अयोध्या में मंदिर में प्रभु राम के गर्भ गृह में विराजमान होने की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे तैयारी परवान चढ़ रही है. समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या का दौरा किया और जायजा लिया. वहीं उद्घाटन को लेकर तैयारियां के बीच गुरुवार को यूपी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर हुई सिक्योरिटी रिव्यू मीटिंग में सीएम योगी ने बड़ा आदेश दिया जिसके मुताबिक 22 जनवरी के लिए जिन लोगों ने बिना निमंत्रण या ड्यूटी के अयोध्या के होटलों और धर्मशालाओं में बुकिंग कराई हैं वो बुकिंग तत्काल कैंसिल होंगी।
22 जनवरी को अयोध्या… pic.twitter.com/GYKIAnka8I
— UP Tak (@UPTakOfficial) December 21, 2023
राम मंदिर उद्घाटन से पहले बड़ा फैसला
जानकारी के मुताबिक, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को पहले से होटल और धर्मशालाओं में हुई बुकिंग कैंसिल हो सकती है. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को समीक्षा बैठक के बाद निर्देश दिए हैं. 22 जनवरी को लोगों ने अयोध्या में पहले से बड़ी संख्या में होटल की बुकिंग करवाई है. VVIP सुरक्षा को देखते हुए ये बुकिंग कैंसिल हो सकती है. 22 जनवरी को अयोध्या में सिर्फ वही लोग रुक पाएंगे जिनके पास ड्यूटी का पास या श्रीराम तीर्थ ट्रस्ट का निमंत्रण पत्र होगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
हजारों लोगों के आने की उम्मीद
अयोध्या में आने वाली 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इस दिन आयोध्या में हजारों लोगों के पहुंचने की संभावना है. अयोध्या में ट्रस्ट द्वारा यात्रियों के ठहराने की व्यवस्था से लेकर अलग धर्मशाला एवं होटल आदि में भी यात्रियों को निर्धारित दर पर रहने की व्यवस्था भी की जाएगी. 22 जनवरी को वही लोग अयोध्या में आ सकेंगे जिनके पास निमंत्रण पत्र है.
सीएम ने दिए ये निर्देश
वहीं अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी के 30 दिसंबर के दौरे के पहले सीएम योगी ने कई महत्वपूर्ण ऐलान किए हैं. सामने आया है कि प्रधानमंत्री मोदी के हाथों धर्मनगरी अयोध्या को हजारों करोड़ की परियोजनाओं का उपहार मिलेगा. उन्होंने निर्देश दिया कि अयोध्या रेलवे स्टेशन एवं एयरपोर्ट के मार्गो को ठीक किया जाए. एनएचएआई बाईपास मार्ग पर के डिवाइडर पर जो सजावट की गई है वह बेहतर ढंग से की जाए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT