नोटों से लबालब भरी क्या ये अयोध्या राम मंदिर की दान पेटिकाएं हैं? वायरल वीडियो का सच जानिए

यूपी तक

ADVERTISEMENT

ayodhya news
ayodhya news
social share
google news

Ram Mandir News: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला अब विराजमान हो चुके हैं. अपने आराध्य रामलला के दर्शन हर भक्त कर लेना चाहता है. इसी के चलते अयोध्या में इन जनसैलाब उमड़ पड़ा है. आज यानी गुरुवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा. जिला प्रशासन ने दर्शन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए व्यापक बंदोबस्त किए हैं. मगर इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे अयोध्या के राम मंदिर का बताया जा रहा है.

क्या है वायरल वीडियो में दावा?

वायरल वीडियो में एक हिंदू धार्मिक स्थल का नजर आ रहा है, जहां  दान पेटी से नोटों के ढेर के ढेर निकाले जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि यह दान श्रद्धालुओं ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर में चढ़ाया है. इस वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए यूपी Tak ने पड़ताल की, आप खबर में आगे जानिए हमें क्या पता चला.

 

 

सोशल मीडिया पर लोग कह रहे ये सब बातें

रविंद्र आर्य नमक यूजर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, "पहले दिन का दान पेटी में दान की गई इतनी राशि कि आधे दिन में ही दानपात्र भर गया. राम मंदिर अयोध्या में पहले दो दिन में 3.17 करोड़ का दान."

 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इंस्टाग्राम पर रील शेयर कर ayodhyacity_u.p_42 नामक यूजर ने कहा, "राम मंदिर के दान किया गया रुपया."

 

ADVERTISEMENT

वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां ( https://ghostarchive.org/archive/Vv46R )  देखा जा सकता है.

क्या है वीडियो की सच्चाई?

यूपी Tak ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो अयोध्या के राम मंदिर का नहीं, बल्कि राजस्थान स्थित सांवलिया सेठ मंदिर का है. बता दें कि वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने यह बात लिखी है कि यह चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर का वीडियो है. इस क्लू से खोजने पर पता चला कि सांवलिया सेठ मंदिर का बताकर फेसबुक पर तमाम लोगों ने इस वीडियो को पिछले कुछ दिनों में शेयर किया है.

ADVERTISEMENT

बता दें कि सांवलिया सेठ के नाम पर बने एक इंस्टाग्राम पेज पर इस वीडियो को 16 जनवरी 2023 को शेयर किया गया था. साथ में बताया गया था कि इस बार मंदिर की दान पेटी से रिकॉर्ड 12 करोड़ 69 लख रुपये की राशि निकली.

 

 

कीवर्ड की मदद से सर्च करने पर हमें ऐसी कई खबरें मिलीं जिनमें भगवान कृष्ण के इस मंदिर में हुए रिकॉर्ड दान के बारे में बताया गया है. ‘जी न्यूज’ और ‘ईटीवी भारत’ की खबरों के अनुसार, जनवरी के महीने में पहली बार खुले इस मंदिर की दान पेटी से लगभग 13 करोड़ रुपए की राशि निकाली गई. इस दान की गिनती चार राउंड में की गई थी.

अपनी भव्यता और सुंदरता के अलावा यह मंदिर इस कारण से भी काफी मशहूर है कि यहां रिकॉर्ड तोड़ दान दिया जाता है. पिछले साल अक्टूबर में पीएम मोदी भी यहां गए थे. 

अगर अब बात करें राम मंदिर की तो खबरों के अनुसार, ये बात सही है कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं ने यहां दिल खोलकर दान दिया. इससे मंदिर के 10 दान पात्र भर गए. खबरों में मंदिर के अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद श्रद्धालुओं ने दान काउंटर और ऑनलाइन दान के जरिए 3.17 करोड़ रुपए का दान दिया.


 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT