जेल में माफियाओं से मिल रहे विपक्ष के लोग, राजनीति में अपराधीकरण को रोकना होगा: CM योगी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 नवंबर, शनिवार को औरैया पहुंचे. वहां उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया. साथ ही सीएम योगी ने कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास भी किया. इस दौरान सीएम योगी ने एक सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (एसपी), कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) पर जमकर हमला बोला.

सीएम योगी ने कहा, “एसपी, बीएसपी और कांग्रेस को सबसे ज्यादा समय तक सरकार में रहने का मौका मिला. 2017 से पहले यूपी के अस्पतालों में लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस नहीं थी.” उन्होंने कहा कि 70 वर्ष लग गए 12 मेडिकल कॉलेज देने में, लेकिन बीजेपी सरकार के 5 साल के कार्यकाल में हर जनपद में एक मेडिकल कॉलेज होगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज माफियाओं पर अगर बुल्डोजर चल रहा है तो उन्हें भी याद रखना होगा कि जो लोग माफियाओं को संरक्षण देंगे, उन पर भी बुल्डोजर चलेगा.

उन्होंने कहा, “पिछली सरकारों में जब बाढ़ आती थी, तब कोई पूछने नहीं आता था. जब हमारी सरकार के वक्त ऐसी स्थिति दुर्भाग्यवश आ गई है, तब हमारे जन प्रतिनिधि, अधिकारी और मैंने खुद राहत कार्यों का जायजा लिया.”

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “चुनाव जिताकर अच्छे लोग भेजेंगे तो अच्छा कार्य भी होगा. विपक्ष के लोग जेल में जाकर माफियाओं से मिल रहे हैं. जिनको हम लोग चिमटा से भी छूना नहीं चाहते हैं, वहां जाकर ऐसे लोगों को गले लगाने का प्रयास फिर से हो रहा है. राजनीति में अपराधीकरण ने प्रदेश के सामने पहचान का संकट खड़ा किया था. राजनीति में अपराधीकरण को हर हाल में रोकना पड़ेगा.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीएम योगी का यह बयान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चीफ ओम प्रकाश राजभर पर निशाने के तौर पर देखा जा रहा है. बता दें कि हाल ही में ओम प्रकाश राजभर ने बांदा जेल में मुख्तार अंसारी से मुलाकात की थी.

मुख्तार की ताकत से अखिलेश की मदद करेंगे राजभर? बांदा जेल में हुई मुलाकात के मायने समझिए

ADVERTISEMENT

अपने संबोधन में सीएम योगी ने और क्या कहा?

सीएम योगी ने कहा, “डीजल-पेट्रोल पर हमने कटौती करते हुए 12 रुपए कम किए. इससे पहले इतनी बड़ी कटौती कभी नहीं हुई. डीजल और पेट्रोल में 12 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है, ताकि आम लोगों को महंगाई से राहत मिल सके.”

ADVERTISEMENT

एसपी चीफ अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा, “एक सरदार पटेल जो भारत की अखंडता और संप्रभुता को बढ़ाने वाले थे और भारत को तोड़ने वाले जिन्ना को कुछ लोग अपना मानते हैं. ऐसे लोग सरदार पटेल और जिन्ना में तुलना करने का प्रयास कर रहे हैं.”

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन्ना ने ‘राष्ट्र-तोड़क’ के रूप में निंदित काम किया लेकिन आज जिन्ना और सरदार पटेल की तुलना करने का जो प्रयास हो रहा है, हमें ऐसे तत्वों के मंसूबों को समझना होगा.

उन्होंने कहा, “सरदार पटेल देश को जोड़ने वाले हैं. जिन्ना देश को तोड़ने वाले हैं, दोनों समकक्ष नहीं हो सकते. सरदार पटेल राष्ट्र-नायक हैं, लेकिन जिन्ना भारत की एकता को खंडित करने वाले हैं, जो लोग ये तुलना करने वाले हैं उनके प्रति सतर्क रहना होगा.”

अखिलेश यादव ने जिन्ना को लेकर क्या कहा था?

अखिलेश यादव ने 31 अक्टूबर को हरदोई की एक जनसभा में कहा था, ”सरदार (वल्लभ भाई) पटेल जी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था में पढ़े और बैरिस्टर बनकर आए थे. एक ही जगह पर उन्होंने पढ़ाई-लिखाई की. वो बैरिस्टर बने. उन्होंने आजादी दिलाई.”

1.8 करोड़ बच्चों के अभिभावकों के खाते में जाएंगे 11-11 सौ रुपये, जानें योगी सरकार का प्लान

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT