फतेहपुर: 14 वें अलंकरण समारोह का आयोजन, विभिन्न क्षेत्र के विभूतियों को किया गया सम्मानित

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के ओम घाट भिटौरा में को माटी से माटी अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. फतेहपुर फोरम के तत्वावधान में चौदहवां अलंकरण समारोह का यह आयोजन हुआ. कोरोना काल में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

इस कार्यक्रम में विभिन्न जगहों पर रह कर देश की सेवा करने वाले फतेहपुर के विभूतियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में शासन, प्रशासन, व्यापार, उद्योग और साहित्य जगत के लोग शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान एक मंच पर उपस्थित हुए सभी विभूतियों ने एक स्वर में जिले के विकास को लेकर दम भरा. जिले के सभी विभूतियों ने इस साल साहित्य वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया.

कार्यक्रम में फैसला किया गया कि शहीदों के सर्वोच्च बलिदान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए एक नए भव्य वीर /शौर्य स्तम्भ का निर्माण कर जनपद को समर्पित किया जाएगा. वहीं जिले में सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय परिसर में स्थापित शहीद स्मारक के नवीनीकरण पर जोर दिया जाएगा.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर जगदीश कुशवाहा, शिव शरण बंधु, महेश चंद्र त्रिपाठी, प्रेमनंदन, डॉक्टर बारिश अंसारी, मधुसूदन दीक्षित, शिवम हथगामी, प्रवीण प्रसून,सीमा वाजपेयी आदि लोग उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

फतेहपुर: चार साल की बच्ची के साथ रेप के आरोप में 13 साल का किशोर पकड़ा गया

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT