Lok Sabha Election : वाराणसी से लेकर आजमगढ़ तक...जानिए पूर्वांचल की सभी सीटों पर कब होगी वोटिंग

यूपी तक

ADVERTISEMENT

पूर्वांचल में दो चरणों में होगा मतदान
PM Modi vs Ajay Rai in Varanasi
social share
google news

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 543 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होगा. वहीं उत्तर प्रदेश के सभी 80 लोकसभा सीटों पर भी सात चरणों में मतदान होना है. बता दें कि मतदान की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी और नतीजे 4 जून को आएंगे. वहीं यूपी के पूर्वांचल में 27 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में लोकसभा चुनाव होगा.  बता दें कि पूर्वांचल में ही वाराणसी लोकसभा सीट आती है, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. 

पूर्वांचल में दो चरणों में होगा मतदान

बता दें कि पूर्वांचल के 27 सीटों पर दो चरणों छठे और सातवें चरण में चुनाव होने वाला है. इसमें छठे चरण में 25 मई को सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदान होगा. सातवें चरण में 1 जून को महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज में वोटिंग होगी.

वाराणसी लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण संसदीय क्षेत्रों में गिनी जाने वाली सीटों में से एक है. ऐसा इसलिए, क्योंकि वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूदा सांसद हैं और इस सीट पर इलेक्शन सातवें चरण यानी 1 जून को होगा. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

 यूपी में सात चरण में होगा मतदान

  • 19 अप्रैल को पहले चरण में आठ सीटों पर वोट पड़ेंगे.
  • दूसरा चरण 26 अप्रैल को होगा और आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी.
  • 7 मई को तीसरा चरण होगा जिसमें 10 सीट पर मतदान होगा.
  • 13 मई को तीसरे चरण में 13 सीटों पर वोड डलेंगे.
  • 20 मई को पांचवें चरण में 14 सीटों पर मतदान होगा
  • 25 मई को छठे चरण में 14 लोकसभा सीटों पर वोट डाला जाएगा.
  • सातवां चरण 1 जून को होगा और 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT