UP Lok Sabha Election Live: PM मोदी ने सीएम योगी के साथ संकट मोचन मंदिर में की पूजा अर्चना
UP Lok Sabha Election News Live: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पांच चरण समाप्त हो चुके हैं. इस बीच सट्टा बाजार ने चुनावी रुझानों में बड़ा बदलाव किया है, लेटेस्ट आंकड़े चौंका रहे हैं. चुनाव से जुड़ी लेटेस्ट सियासी खबरों को जानने के लिए बने रहिए यूपी Tak के इस लाइव ब्लॉग के साथ.
ADVERTISEMENT
Loksabha Chunav 2024 Live Updates: यूपी लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग से हासिल कर सकते हैं. अखिलेश यादव, योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी, पीएम मोदी, अमित शाह और अरविंद केजरीवाल यूपी में क्या रणनीति बना रहे हैं, इसे जानने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 08:11 PM • 21 May 2024
संकटमोचन मंदिर में सीएम योगी संग पीएम मोदी
वाराणसी में PM नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संकट मोचन मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. इस दौरान वहां मौजूद लोगों को हाथ जोड़ अभिवादन करते दिखे पीएम मोदी.
- 06:47 PM • 21 May 2024
वाराणसी में संकटमोचन दर्शन करने जाएंगे पीएम मोदी, काशी में ही रात्रि प्रवास
पीएम मोदी कार्यक्रम के बाद संकटमोचन में दर्शन पूजन करेंगे. करीब शाम 7:30 बजे तक पहुंचेंगे संकटमोचन. इसके बाद काशी में रात्रि विश्राम करेंगे पीएम मोदी.
- 05:57 PM • 21 May 2024
वाराणसी में पीएम मोदी का मेगा कार्यक्रम, देखिए
पीएम मोदी मातृ शक्ति सम्मलेन में हिस्सा लेने के लिए वाराणसी में हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस कार्य़क्रम से वह पूर्वांचल की 13 लोकसभा क्षेत्र की लगभग 1.56 करोड़ से ज्यादा महिला मतदाताओं को संदेश देने की कोशिश करेंगे. इस कार्यक्रम को नीचे शेयर किए गए वीडियो लिंक पर क्लिक करके देखा जा सकता है.
- 05:49 PM • 21 May 2024
बांदा सीट से कौन आगे? पत्रकारों ने ये बताया
यूपी के बांदा में पांचवें चरण के तहत मतदान संपन्न हो गया है. इसी क्रम में हमने बीते दिन वोटिंग के बाद बात की यहां के स्थानीय पत्रकारों से, देखिए उन्होंने क्या देखा, क्या बताया.
- 04:37 PM • 21 May 2024
डिंपल यादव ने भोजपुरी में शुरू किया भाषण
आजमगढ़ सदर लोकसभा क्षेत्र के महानगर अंतर्गत खरिहानी बाजार में जनसभा को संबोधित करते हुए डिंपल यादव ने भोजपुरी में अपने संबोधन की शुरुआत की, इस दौरान लोगों का जोश हाई हो गया. देखिए पूरा वीडियो.
- 03:38 PM • 21 May 2024
पीएम मोदी हारने जा रहे वाराणसी सीट: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने भदोही में एक बड़ा सियासी दावा किया है. इंडिया गठबंधन से तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी ललितेश त्रिपाठी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, 'पहले मैं कहता था 79 जीतेंगे, अब पूर्वांचल में आने के बाद लग रहा सभी 80 सीट जीतेंगे. प्रधान सांसद (पीएम मोदी) क्योटो वाली सीट हारने जा रहे हैं.' आपको बता दें कि अखिलेश अक्सर तंज करते हैं कि पीएम मोदी ने वाराणसी को जापान के क्योटो की तरह विकसित करने का दावा किया था, लेकिन हुआ कुछ नहीं.
- 02:48 PM • 21 May 2024
आजमगढ़ में अखिलेश की सभा में भगदड़, देखिए वीडियो
आजमगढ़ में अखिलेश यादव की जनसभा के दौरान मची भगदड़, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज. मंच से हालात काबू करने की कोशिश करते दिखे अखिलेश यादव. देखिए वीडियो.
- 02:07 PM • 21 May 2024
पांच चरणों की वोटिंग के बाद यूपी में कौन भारी?
यूपी में पांच चरणों की वोटिंग हो चुकी है. पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश में 14 सीट पर सोमवार को वोटिंग हुई. इनमें अमेठी, बांदा, बाराबंकी, फैजाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, जालौन, झांसी, कैसरगंज, कौशांबी, लखनऊ, मोहनलालगंज और रायबरेली की सीट शामिल हैं. इस बीच राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार ने पांच चरणों की वोटिंग के बाद का अपना अनुमान बदल दिया है. यहां क्लिक कर देखिए कि यूपी में अब कौन भारी.
- 01:28 PM • 21 May 2024
अखिलेश यादव ने सीएम योगी को लेकर ये कहा
अखिलेश यादव ने सीएम योगी को लेकर बयान दिया है, जो अब चर्चाओं में आ गया है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जनसभा के दौरान सीएम योगी को लेकर कहा, ये जो सीएम हैं, ये उल्टा पुल्टा सीएम हैं. कहते है हम सुबह 4 बजे सोकर उठ जाते है. अरे तुम अगर सुबह 4 बजे उठ जाते हो , योग करते हो. मगर देश ने देखा था कि जब वह एक टांग पर योग कर रहे थे तो कैसे पैर डगमगा रहे थे. अखिलेश यादव ने कहा, उनका 400 पार का नारा उन्होंने दिया है. उनको गणित नहीं आता है. उनको सिर्फ 143 सीट मिलने जा रही हैं.
- 12:18 PM • 21 May 2024
फतेहपुर में वोटिंग के बाद कौन जीत रहा चुनाव? Who is winning after voting in Fatehpur?
यूपी की फतेहपुर सीट वोटिंग के दौरान सपा-भाजपा के कार्यकर्ताओं में झड़प की वजह से दिनभर चर्चा में रही. यहां पांचवें चरण में मतदान संपन्न हो गया. यहां के स्थानीय पत्रकारों ने बता दिया कि यहां किसका पलड़ा भारी है, देखिए.
- 12:16 PM • 21 May 2024
गोंडा में वोटिंग के बाद कौन जीत रहा चुनाव? Who is winning after voting in Gonda?
गोंडा की जनता ने किन मुद्दों पर किया वोट? यूपी Tak के साथ बातचीत के दौरान 'विकास' पर रहा मतदाताओं का ज़ोर, जानिए क्या रहे दूसरे मुद्दे.
- 12:01 PM • 21 May 2024
राजा भैया के लोगों ने कुंडा में किसे वोट किया?
कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा था कि वे वोटिंग को लेकर अपने विवेक से निर्णय लेने के लिए आज़ाद हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि उनके कार्यकर्ताओं ने किसको वोट दिया, देखिए.
- 11:56 AM • 21 May 2024
बाराबंकी से कौन जीत रहा चुनाव- Who is winning from Barabanki?
यूपी में पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान बाराबंकी सीट पर भी मतदान हुआ है, किसके पक्ष में रहा माहौल? यही जानने के लिए यूपी Tak ने बाराबंकी के पत्रकारों के साथ बातचीत की है, सुनिए और देखिए क्या है उनकी राय.
- 11:47 AM • 21 May 2024
दिल्ली में क्या बोले थे सीएम योगी?
असल में सीएम योगी ने सोमवार को दिल्ली में बीजेपी के लिए प्रचार किया था. योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा और कहा कि यह ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. साथ ही उन्होंने उस पर दिल्ली को ‘नर्क’ बनाने का भी आरोप लगाया.
- 11:44 AM • 21 May 2024
सीएम योगी पर ये क्या बोल गए केजरीवाल
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया है. केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'कल योगी जी भी दिल्ली आए थे. उन्होंने दिल्ली आकर मुझे काफी गालियां दी. योगी जी से पूरी विनम्रता के साथ कहना चाहता हूं आपके असली दुश्मन तो आपकी पार्टी में बैठे हैं. मुझे गाली देने से क्या होगा. प्रधानमंत्री और अमित शाह आपको UP की कुर्सी से हटाने का प्लान बना चुके हैं. आप उनसे निपटिए, केजरीवाल को गाली क्यों दे रहे हैं.' केजरीवाल ने दावा किया है कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT