UP Lok Sabha Election Live: अखिलेश यादव ने जारी की ऐसी वीडियो, यूपी की सियासत में मच गई हलचल
UP Lok Sabha Election News Live: उत्तर प्रदेश की लेटेस्ट सियासी खबरों को जानने के लिए बने रहिए यूपी Tak के इस लाइव ब्लॉग के साथ. इस बीच सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.
ADVERTISEMENT
Loksabha Chunav 2024 Live Updates: यूपी लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग से फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले पढ़ने और देखने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 07:02 PM • 19 May 2024
अखिलेश द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो काफी चर्चाओं में
समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में फर्जी वोटिंग होती हुई दिखाई दे रही है. वीडियो में दिख रहा शख्स 8 बार वोटिंग कर रहा है. वह हर बार भाजपा को ही वोट करता हुआ दिखाई दे रहा है. फिलहाल ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. पूरी खबर नीचे क्लिक करके पढ़े.
- 05:09 PM • 19 May 2024
कांग्रेस को लेकर बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान
कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कांग्रेस को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया था. इसी के सात उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस ने उनसे कहा था कि अगर वह पार्टी में आते हैं तो कैसरगंज की सीट कांग्रेस सपा से ले लेगी. पूरी खबर नीचे क्लिक करके पढ़ें.
- 02:45 PM • 19 May 2024
अखिलेश-राहुल की रैला में समर्थक हुए बेकाबू
प्रयागराज में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त रैली में बवाल हो गया. राहुल-अखिलेश के मंच पर पहुंचते ही समर्थक बेकाबू हो गए. उन्होंने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया. मंच की तरफ बढ़ने लगे. हालात यह हो गए कि मंच पर बैठे अखिलेश ने समर्थकों से शांत रहने की अपील की. अखिलेश और राहुल प्रयागराज में कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के लिए प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. यहां से भाजपा ने केसरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को उतारा है.
- 02:35 PM • 19 May 2024
लालगंज में सीएम योगी ने विपक्ष को घेरा
लालगंज में सीएम योगी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "जब समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की सरकार होती है तो इनकी संवेदना गरीब के लिए नहीं, दलित के लिए नहीं, वंचित के लिए नहीं, महिलाओं के लिए नहीं, नौजवानों के लिए नहीं, बेटी के लिए नहीं, व्यापारियों के लिए नहीं, इनकी संवेदना, माफिया और आतंकवादियों के लिए होती है."
- 01:42 PM • 19 May 2024
आकाश आनंद ने राहुल गांधी को दिया जवाब
राहुल गांधी के पोस्ट का जवाब देचे हुए बीएसपी नेता आकाश आनंद ने लिखा- 'ये तब भी जनता को गुलाम समझते थे. ये आज भी सबको गुलाम समझते हैं. एक 5 किलो राशन देकर ढाई लाख की नौकरी खा गया. दूसरा 10 किलो राशन का लालच देकर वोट खाना चाहता है. सावधान रहिएगा.' दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट को शेयर करते राहुल गांधी ने एक वीडियो भी साझा किया है. वह इस वीडियो के शेयर करते हुए लिखते हैं- 'कांग्रेस एहसान नहीं जताती, जनता को अधिकार देती है. भोजन का अधिकार कांग्रेस पार्टी और UPA की सरकार ले कर आई. और, अब हम आपको BJP से दोगुना अनाज देंगे - वो 5 किलो देते हैं, हम 10 किलो देंगे.'
- 12:14 PM • 19 May 2024
मुख्यमंत्री योगी का विपक्ष पर हमला
आजमगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करता हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "जब हम 400 की बात करते है तब कांग्रेस, सपा, बसपा की हालत खराब हो जाती है और उनके चेहरे की हवा उड़ जाती है. ये डर जाते हैं."
- 11:24 AM • 19 May 2024
अयोध्या में होगा कड़ा मुक़ाबला
इस बार अयोध्या भाजपा के लिया आसान नहीं होगा. सपा के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद भाजपा को कड़ी टक्कर दे रहे है. बाकि सीटों पर उम्मीदवार क्रमशः हैं. फैज़ाबाद (अयोध्या) में बीजेपी से लल्लू सिंह, इंडिया गठबंधन से अवधेश प्रसाद, बसपा से सच्चिदानंद पांडेय चुनावी मैदान में हैं. बाराबंकी में बीजेपी ने राजरानी रावत, इंडिया गठबंधन ने तनुज पुनिया, बसपा ने शिव कुमार दोहरे को उम्मीदवार बनाया है. बांदा में बीजेपी ने आरके सिंह पटेल, इंडिया गठबंधन ने कृष्णा देवी शिवशंकर पटेल, बसपा ने मयंक द्विवेदी को उम्मीदवार बनाया है. फतेहपुर में बीजेपी ने साध्वी निरंजन ज्योति, इंडिया गठबंधन ने उत्तम पटेल, बसपा ने डॉक्टर मनीष सिंह सचान को उम्मीदवार बनाया है.
- 09:42 AM • 19 May 2024
अमेठी और रायबरेली पर सबकी नजर
राहुल गांधी रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे है वही अमेठी की सीट कांग्रेस वापस से अपने खेमे में लाना चाहती है. रायबरेली में बीजेपी से दिनेश प्रताप सिंह इंडिया गठबंधन से राहुल गांधी बसपा से ठाकुर प्रसाद यादव मैदान में हैं. अमेठी में बीजेपी ने स्मृति इरानी, इंडिया गठबंधन ने केएल शर्मा ,बसपा ने नन्हें चौहान को उम्मीदवार बनाया है. गोंडा में बीजेपी से कीर्तिवर्धन सिंह, इंडिया गठबंधन से श्रेया वर्मा, बसपा से सौरभ कुमार मिश्रा चुनाव लड़ रहे हैं.
- 09:13 AM • 19 May 2024
रक्षा मंत्री राजनाथ की सीट पर भी लड़ाई
लखनऊ में होगी राजनाथ सिंह की परीक्षा. लखनऊ में बीजेपी ने राजनाथ सिंह को टिकट दिया है, इंडिया गठबंधन से रविदास मेहरोत्रा, बसपा से सरवर मलिक मैदान में हैं. मोहनलालगंज में बीजेपी ने कौशल किशोर, इंडिया गठबंधन ने आरके चौधरी वहीं बसपा की तरफ से मनोज प्रधान उम्मीदवार है. कौशाम्बी में बीजेपी ने विनोद सोनकर, इंडिया गठबंधन से पुष्पेंद्र सरोज, बसपा ने शुभ नारायण को टिकट दिया है.
- 07:39 AM • 19 May 2024
इन VIP सीटों पर रहेगी नजर
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए शनिवार को प्रचार थम गया है. 20 मई को होने वाले इस चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग होनी है. इनमें हाई-प्रोफाइल रायबरेली और अमेठी सीटें भी शामिल हैं, जहां से क्रमश: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनावी मैदान में हैं. इस चरण में यूपी की 14 सीटों पर मतदान होना है, जिनमें कौशांबी, फतेहपुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, गोंडा, कैसरगंज, बाराबंकी, फैजाबाद (अयोध्या), जालौन, झांसी, हमीरपुर और बांदा शामिल हैं.
- 07:37 AM • 19 May 2024
राजा भैया पर अनुप्रिया पटेल का तंज
केंद्रीय मंत्री और अपना दल एस की प्रमुख अनुप्रिया पटेल का एक बयान चर्चा में बना हुआ है. अनुप्रिया पटेल, कुंडा विधायक और जनसत्ता दल के अध्यक्ष राजा भैया द्वारा बीजेपी को समर्थन नहीं देने के बाद उनकी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि अब राजा लोकतंत्र में रानी की पेट से पैदा नहीं होता है. अब राजा ईवीएम की बटन से पैदा होता है. स्वघोषित राजाओं को लगता है कुंडा उनकी जागीर, उनके भ्रम को तोड़ने का अब आपके पास आपके पास अब बहुत बड़ा और सुनहरा अवसर है. मैं आपसे कहना चाहती हूं कि इस बार ईवीएम का बटन दबाने जाएंगे तो याद रखिएगा कि केवल मतदाता ही सर्वशक्तिमान है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT