UP Lok Sabha Election Phase 4 Updates: खीरी में मुस्लिम महिला ने लगाया था सपा की जगह BJP को वोट जाने का आरोप, बाद में ये बोली
Lok Sabha Election 4th phase voting Live Updates: यूपी में सोमवार को तीसरे चरण की वोटिंग हुई. आज आप इस ब्लॉग के माध्यम से तीसरे चरण के चुनाव के अपडेट्स देख सकते हैं.
ADVERTISEMENT
Lok Sabha Election 4th phase voting Live Updates: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की 13 सीट के लिए आज यानी सोमवार को मतदान हुआ. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहा. इस चरण में कन्नौज में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव और खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' की प्रतिष्ठा दांव पर थी. चौथे चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शाहजहांपुर (आरक्षित), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (आरक्षित), मिश्रिख (आरक्षित), उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा (आरक्षित), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (आरक्षित) लोकसभा सीट थीं. अब पांचवें चरण के लिए 20 मई को वोटिंग होगी. आज आप इस ब्लॉग के माध्यम से तीसरे चरण के चुनाव के अपडेट्स देख सकते हैं.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 10:06 AM • 14 May 2024
खीरी में अपने बयान से पलटी मुस्लिम महिला
लखीमपुर खीरी जिले में एक मुस्लिम महिला ने ऐसा दावा किया जिससे चुनावी प्रक्रिया पर ही सवाल उठने लगा. हालाँकि बाद में महिला का ये दावा फर्जी पाया गया. इस लिंक पर क्लिक कर जानें पूरा मामला.
- 07:55 PM • 13 May 2024
वोटिंग खत्म होने के बाद अखिलेश यादव ने लगाया ये अनुमान
लोकसभा चुनाव में चौथे चरण की वोटिंग के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का भी बयान सामने आ गया है. सपा मुखिया ने कहा है कि 4 चरणों के चुनाव के बाद जनता ने भाजपा के 400 में से 4 गायब कर दिया है. अपने सोशल मीडिया X पर सपा मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लिखा, 4 चरणों के बाद जनता ने भाजपा के 400 के दावे के आगे से 4 गायब कर दिया है और अब डबल इंजन वालों की संभावना में बस डबल शून्य बचे हैं = भाजपा की सरकार बनाने की संभावना 00%.
उन्होंने आगे लिखा, आगामी तीन चरणों में भी जनता भाजपा को हराने के लिए और इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के लिए, चार चरणों से भी ज़्यादा उत्साह से वोट डालेगी. जनता 1 जून के अंतिम चरण तक भाजपा के ख़िलाफ़ बिना किसी बहकावे-भटकावे के बिना रुके-थमे जमकर, आख़िरी दम तक वोट करेगी.
- 06:04 PM • 13 May 2024
यूपी में चौथे चरण की वोटिंग समाप्त
आपको बता दें कि यूपी में 13 सीटों पर चौथे चरण की वोटिंग शाम 6 बजे समाप्त हो गई है. अब सिर्फ उन लोगों को वोट डालने का मौका मिलेगा जो शाम 6 बजे से पहले बूथ पर पहुंच गए थे.
- 05:43 PM • 13 May 2024
शाम 5 बजे तक खीरी से लेकर कानपुर तक हुआ कितने प्रतिशत मतदान
शाम पांच बजे तक 13 सीटों पर क्रमशः इतने प्रतिशत मतदान हुआ:
शाहजहांपुर- 51.52%
खीरी- 62.75%
धौरहरा- 62.72%
सीतापुर- 60.90%
हरदोई- 55.73%
मिश्रिख- 54.37%
उन्नाव- 53.97%
फर्रुखाबाद- 56.93%
इटावा- 54.35%
कानपुर- 50.91%
कन्नौज- 59.05%
अकबरपुर- 55.22%
बहराइच- 55.97% - 05:36 PM • 13 May 2024
शाम 5 बजे तक कहां हुआ सबसे कम और ज्यादा मतदान
चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा खीरी में 62.75℅ तो वहीं सबसे कम कानपुर में 50.91 प्रतिशत मतदान हुआ है.
- 05:34 PM • 13 May 2024
यूपी में शाम 5 बजे तक हुआ कितना % मतदान
चुनाव आयोग से मिलके आंकड़े के अनुसार, यूपी की 13 सीटों पर शाम 5 बजे तक 13 सीटों पर 56.35% मतदान हुआ है.
- 05:20 PM • 13 May 2024
वाराणसी में शुरू हुआ पीएम मोदी का रोड शो
यूपी में चौथे फेज की 13 सीटों के मतदान के बीच वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो शुरू हो गया है.
- 05:17 PM • 13 May 2024
वाराणसी पहुंच पीएम मोदी ने किया ये काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
- 04:36 PM • 13 May 2024
कानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने लगाया बड़ा आरोप
कानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने बेकनगंज इलाके में मतदाताओं की लंबी कतार होने पर प्रशासन पर पोलिंग स्टेशन पर जान बूझकर धीमे वोटिंग कराने का आरोप लगाया है. उनके मुताबिक यहां प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार को वोट नहीं मिल रहा है.
- 04:32 PM • 13 May 2024
INDIA गठबंधन जीत रहा है और INDIA गठबंधन जीतेगा: अखिलेश
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "INDIA गठबंधन जीत रहा है और INDIA गठबंधन जीतेगा. जनता INDIA गठबंधन का समर्थन कर रही है. जो लोग सोचते हैं खोट से जीत जाएंगे उन्हें जनता वोट से हराएगी. भाजपा के लोगों के काम में जनता को धोखा मिला है. उनकी हर बात और फैसला जुमला निकला."
- 03:48 PM • 13 May 2024
दोपहर तीन बजे तक कहां कितने प्रतिशत हुआ मतदान?
यूपी की 13 सीटों पर मतदान जारी. दोपहर 3 बजे तक क्रमशः इतने प्रतिशत हुआ मतदान.
- शाहजहांपुर - 44.21
- खीरी - 53.87
- धौरहरा - 54.05
- सीतापुर - 52.87
- हरदोई - 47.99
- मिश्रिख - 47.01
- उन्नाव - 46.56
- फर्रुखाबाद - 49.17
- इटावा - 46.19
- कानपुर - 41.44
- कन्नौज - 51.73
- अकबरपुर - 46.36
- बहराइच - 49.10
- 03:43 PM • 13 May 2024
खीरी में अपने बयान से पलटी मुस्लिम महिला
आपको बता दें कि खीरी में कुछ देर पहले मुस्लिम महिला ने आरोप लगाया था कि उसने EVM में बटन साइकिल का दबाया था पर पर्ची कमल की निकली. वहीं अब उसी महिला का वीडियो डीएम खीरी के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें वह कह रही है कि कोई गड़बड़ी नहीं हुई थी और वह संतुष्ट है.
- 03:36 PM • 13 May 2024
दोपहर 3 बजे तक कहां हुआ सबसे ज्यादा और कम मतदान?
दोपहर तीन बजे तक सबसे ज्यादा धौरहरा में 54.05℅ तो वहीं सबसे कम कानपुर में 41.44 प्रतिशत मतदान हुआ है.
- 03:33 PM • 13 May 2024
अब कन्नौज में सपा ने लगाया ये आरोप
सपा ने X पर कहा, "कन्नौज लोकसभा की कन्नौज विधानसभा में बूथ संख्या 26 पर ग्राम प्रधान दूसरे का वोट खुद से डाल रहा है, खुलेआम फर्जी वोटिंग की जा रही है. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो."
- 02:16 PM • 13 May 2024
कन्नौज पहुंचे अखिलेश ने कही ये बात
कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा, 'जनता ज्यादा से ज्यादा वोट करे और बेईमानों से देश को बचाए."
- 02:00 PM • 13 May 2024
कन्नौज पहुंचे अखिलेश
ताजा खबर यह सामने आ रही है कि अखिलेश यादव इस बीच कन्नौज पहुंच गए हैं. जिले में मतदान के बीच गड़बड़ी की खबरों पर अखिलेश यादव कन्नौज आए हैं. यहां आकर उन्होंने सौरिख और छिबरमऊ में कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की है.
- 01:44 PM • 13 May 2024
दोपहर एक बजे तक कहां हुआ कितने प्रतिशत मतदान?
इन 13 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक क्रमशः इतने प्रतिशत मतदान हुआ.
- शाहजहांपुर - 36.34
- खीरी - 43.31
- धौरहरा - 43.25
- सीतापुर - 43.65
- हरदोई - 39.45
- मिश्रिख - 38.94
- उन्नाव - 38.69
- फर्रुखाबाद - 40.39
- इटावा - 37.68
- कानपुर - 33.84
- कन्नौज - 43.14
- अकबरपुर - 38.20
- बहराइच - 40.68
- 01:37 PM • 13 May 2024
यूपी में सबसे कम और सबसे ज्यादा मतदान दोपहर एक बजे तक कहां हुआ?
आपको बता दें कि सबसे ज्यादा खीरी में 43.31℅ तो वहीं सबसे कम शाहजहांपुर में 36.34 प्रतिशत मतदान हुआ है.
- 01:35 PM • 13 May 2024
UP Lok Sabha Election: यूपी में एक बजे तक कितने प्रतिशत मतदान हुआ?
UP Lok Sabha Election: आपको बता दें कि 1 बजे तक यूपी की 13 सीटों पर 39.68% मतदान हुआ है.
- 01:19 PM • 13 May 2024
UP Lok Sabha Election: सपा ने लगाया मुस्लिम वोटरों के साथ मारपीट का आरोप
सपा ने आरोप लगाते हुए कहा, "कन्नौज लोकसभा की कन्नौज विधानसभा में बूथ संख्या 429 पर सीआरपीएफ के जवान मुस्लिम वोटर के साथ मारपीट कर रहे है, घर में घुसकर किया लाठी चार्ज. मतदान किया जा रहा प्रभावित. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT