Sitapur Election 2024 Phase 4 Voting News Updates: सीतापुर में वोटिंग के बीच गिरने लगे ओले!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Sitapur Election Phase 4 Voting News Updates: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 सीटों पर वोटिंग चल रही है. इसके अलावा एक विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच सीतापुर में वोटिंग के बीच ओलावृष्टि देखने को मिली है. आपको बता दें कि चौथे चरण के तहत जिन 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, उनमें शाहजहांपुर (आरक्षित), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (आरक्षित), मिश्रिख (आरक्षित), उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा (आरक्षित), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच (आरक्षित) हैं. 

सोमवार को सीतापुर में जब वोटिंग शुरू हुई तो अचानक बारिश देखने को मिली. सीतापुर लोकसभा क्षेत्र के बिसवां विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग के बीच पानी के साथ ओले भी गिरने लगे. ये सारा वाकया यूपी Tak के कैमरे में कैद हुआ. मौसम में दिख रहे इस बदलाव के बाद सीतापुर में सुबह 9 बजे तक 14.28 फीसदी मतदान हुआ है. 

सीतापुर से बीजेपी प्रत्याशी राजेश वर्मा पांचवीं बार मुकाबले में उतरे हैं. इंडिया गठबंधन से राकेश राठौड़ और बसपा से महेंद्र सिंह यादव मैदान में हैं. सीतापुर सीट से 2019 का चुनाव राजेश वईर्मा ने करीब एक लाख वोटों के अंतर से जीता था. पिछले लोकसभा चुनाव में यहां सपा-बसपा का गठबंधन था. इस गठबंधन से बसपा प्रत्याशी के रूप में नकुल दूबे दूसरे नंबर पर रहे थे. राजेश वर्मा के 514,528 वोट के मुकाबले नकुल दुबे को 4,13,695 वोट मिले थे. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यहां नकुल दुबे की हार की वजह कांग्रेस की प्रत्याशी कैसर जहां भी बनी थीं. कैसर जहां को 96,018 वोट मिले थे थे. इस बार सीतापुर में सपा और कांग्रेस का गठबंधन है. इस वजह से सीतापुर में रोचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT