मथुरा, हाथरस, इटावा...एक दिन में बसपा की आई दूसरी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : बीएसपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 9 और प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में मथुरा, हाथरस, इटावा, फिरोजाबाद, कानपुर, जालौन, आगरा, अकबरपुर और फतेहपुर सिकरी से अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. बसपा ने दूसरी लिस्ट मे दो महिला उम्मीदवारों के नामों का भी एलान किया है. बता दें कि बसपा ने रविवार को ही अपने पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 16 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था . रविवार को बसपा ने यूपी की कुल 25 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है.

जानें किसे कहां से मिला टिकट

  • हाथरस से हेमबाबू धनगर 
  • मथुरा से कमल कान्त उपमन्यू
  • आगरा से पूजा अमरोही 
  • फतेहपुर सीकरी से राम निवास शर्मा 
  • फिरोजाबाद से सतेन्द्र जैन सौली 
  • इटावा से सारिका सिंह बघेल 
  • कानपुर से कुलदीप भदौरिया 
  • अकबरपुर से राजेश कुमार द्विवेदी 
  • जालौन से सुरेश चन्द्र गौतम

सात मुस्लिम प्रत्याशियों को मिला टिकट

बता दें कि इससे पहले बहुजन समाज पार्टी ने रविवार की सुबह उत्तर प्रदेश के लिए 16 प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी की थी. जिसमें सात सीटों पर मुस्लिमों को तरजीह देकर इंडिया अलायंस के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है. बसपा ने इस सूची में सात मुस्लिम प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. इन सात नामों में सहारनपुर से माजिद अली, अमरोहा सीट से मुजाहिद हुसैन, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खान, सम्भल से शौलत अली, आंवला से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू को उम्मीदवार बनाया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT