'कमल को पानी की जरुरत...', अखिलेश के सवाल पर ऐसी बात बोल गए जयंत चौधरी, वीडियो आया सामने
लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. पहले चरण के मतदान में अब मात्र आठ दिन का समय बचा हुआ है. पहले चरण में उत्तर प्रदेश के आठ सीटों पर भी मतदान होना है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. पहले चरण के मतदान में अब मात्र आठ दिन का समय बचा हुआ है. पहले चरण में उत्तर प्रदेश के आठ सीटों पर भी मतदान होना है. इसी को देखते हुए बीजेपी वेस्ट यूपी में एक के बाद एक धड़ाधड़ रैली कर रही है. इस बीच, मंगलवार को शामली में बीजेपी की रैली में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी मंच से जमकर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा. वहीं रैली के बाद जयंत ने मीडिया से बात करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा.
जयंत चौधरी ने साधा निशाना
आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि, "हमारा चुनाव चिह्न 'हैंडपंप' है और बीजेपी का चुनाव चिह्न 'कमल' है. कमल को भी खिलने के लिए पानी की जरूरत होती है. इसलिए हम फूल के साथ हैं और साइकिल पानी की वजह से फिसल जाएगी. जनता के हाश से तो वो बहुत पहले ही फिसल चुके हैं" वहीं रैली में उन्होंने कहा कि, 'मैं पलटा नहीं हूं यह आपको तय करना है कि मैं पटक रहा हूं. अगर वह मुझसे कहते कि कम सीट ले लो तो मैं कम सीट ले लेता चौधरी चरण सिंह अगर ना होते तो आपकी यह पार्टियों भी नहीं होती. चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न देने पर उनको यह बात पच नहीं रही है.'
पहले भी आमने-सामने आ चुके हैं अखिलेश-जयंत
दरअसल, कुछ दिनों पहले दिल्ली में इंडिया गठबंधन की रैली में हिस्सा लेने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव भी पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने एक जवाब में जयंत चौधरी पर तंज कसा. अखिलेश यादव ने कहा कि 'हो सकता है कि प्रधानमंत्री जी पूछे कि ये चवन्नी कौन है.' वहीं इसका जवाब देते हुए रालोद मुखिया ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि, 'यूपी के सीएम जो रहे हैं, मैंने अभी तक उनके लिए कुछ बोला नहीं है और मैं बोलूंगा भी नहीं. वो चाहें तो गाली दे लें. मैं पलटा नहीं हूं, इसको पटकनी देना कहते हैं.'
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT