लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान होते ही मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने दिया बड़ा बयान

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Dimple Yadav News: निर्वाचन आयोग ने आज यानी शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों की घोषणा कर दी. इस बार चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में होंगे और मतगणना चार जून को होगी. चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही समाजवादी पार्टी (सपा) से मैनपुरी सांसद डिंपल यादव का रिएक्शन सामने आया है.

बता दें कि डिंपल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "इस बार के चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव हैं. ये चुनाव उत्तर प्रदेश की दिशा बदलने का काम करने वाला है. युवाओं को रोजगार मिले या ना मिले ये इसका चुनाव है., महिलाओं को सुरक्षा मिले या ना मिले, ये इसका चुनाव है."

 

जानिए यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग का पूरा शेड्यूल

पहला फेज: 

पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल के दिन की जाएगी. पहले फेज में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में वोटिंग होगी 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दूसरा फेज: 

दूसरे फेज की वोटिंग 26 अप्रैल के दिन की जाएगी. इस दौरान अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में वोटिंग होगी.
 
तीसरा फेज: 

ADVERTISEMENT

तीसरे फेज की वोटिंग 7 मई  के दिन की जाएगी. इस चरण में संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं और आंवला में वोट डाले जाएंगे.

चौथा फेज: 

ADVERTISEMENT

चौथे फेज की वोटिंग 13 मई के दिन होगी. इस चरण में शाहजहांपुर. खैरी, धौहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रा, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में मतदान होगा.

पांचवा फेज: 

पांचवें फेज की वोटिंग 20 मई के दिन की जाएगी. इस चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, केसरगंज और गौंडा में मतदान होगा.

छठा फेज:

छठे फेज की वोटिंग 25 मई के दिन की जाएगी. इस चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, शावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछली शहर और भदौही में मतदान होगा.

सातवां फेज

सातवें फेज की वोटिंग 1 जून के दिन की जाएगी.  इस चरण में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्टगंज में वोटिंग की जाएगी.

बता दें कि लोकसभा चुनावों का परिणाम 4 जून के दिन आ जाएगा. 4 जून के दिन पता चल जाएगा की देश में किसकी सरकार बनने जा रही है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT