UP Police Bharti Exam : रफ शीट नहीं पर मिलेंगे 5 एक्स्ट्रा मिनट, एग्जाम सेंटर पहुंचने से पहले जानें नया नियम

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UP Police Bharti Exam
UP Police Bharti Exam
social share
google news

UP Police Bharti Exam :  उत्तर प्रदेश में होने जा रही सिपाही भर्ती परीक्षा में इस बार भर्ती बोर्ड ने बड़े परिवर्तन के साथ परीक्षा कराने जा रहा है. यूपी पुलिस की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस भर्ती बोर्ड ने निर्देश जारी कर दिए हैं. 2 घंटे की परीक्षा के बाद अभ्यर्थी को 5 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा. भर्ती बोर्ड ने इस संबंध में सभी परीक्षा केंद्रों और संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं.

 अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगी रफ शीट

अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड को परीक्षा केंद्र, परीक्षा तिथि या शिफ्ट बदलने के लिए अनुरोध भेज रहे थे. भर्ती बोर्ड ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है. बोर्ड ने साफ कर दिया है कि किसी भी हालत में न शिफ्ट बदली जाएगी, न परीक्षा केंद्र बदला जाएगा और न ही परीक्षा की तिथि में कोई बदलाव होगा. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को कोई रफ शीट नहीं दी जाएगी. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त तक आयोजित की जाएगी.

बने 1176 एग्जाम सेंटर

जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in के जरिए अपनी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. भर्ती परीक्षा को लेकर बोर्ड ने पहले ही जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस में कुल 60244 कांस्टेबल पदों के लिए यह सीधी भर्ती-2023 लिखित परीक्षा अब 23, 24, 25 अगस्त और 30 व 31 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा उत्तर प्रदेश के 67 जिलों के 1176 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT