UP Police Constable Exam : एग्जाम सेंटर पहुंचने से पहले उम्मीदवार इन बातों का रखे ध्यान, पढ़ें पूरी गाइडलाइन

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UP Police Constable Exam 2024
UP Police Constable Exam 2024
social share
google news

UP Police Constable Exam Guidelines: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा दो दिन बात 23 अगस्त से होने वाली है. 23 से 31 अगस्त के बीच में होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. इसी इस बीच लखनऊ पुलिस ने बुधवार को एग्जाम से जुड़े निर्देश जारी किए हैं. आइए जानते हैं क्या निर्देश जारी किए गए हैं.

एग्जाम सेंटर पहुंचने से पहले जाने ये जरुरी बात

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए जारी किए गए निर्देश में अब छात्रों को परीक्षा शुरू होने के 2 घंटा पहले पहुंचना होगा. परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा उसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी हाल में प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षा देने के लिए भर्ती बोर्ड ने सिर्फ लाल और नीले रंग के बॉल पेन को ही ले जाने की अनुमति दी है. परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि वह एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड ले जाना बिल्कुल भी ना भूलें. सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ-साथ वैलिड आईडी प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड या पहचान के अन्य रूप जैसे ई-आधार, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट भी साथ लाना होगा.

इस लिस्ट में अगर हो नाम तो जान ले ये नियम

बता दें कि यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर अब तक 20 हजार संदिग्ध अभ्यर्थी पाये गये हैं. इन सभी को परीक्षा के दिन केंद्र पर सप्लीमेंट्री कागज (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट) के साथ ढाई घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिये गये हैं. इन सभी का परीक्षा केंद्र पर ईकेवाईसी किया जाएगा. इसके बाद ही इन्हे परीक्षा की अनुमति दी जाएगी. इन सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा के बाद भी स्क्रूटनी की जाएगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस के लिए जारी किए गए ये निर्देश

  • बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में लखनऊ के 81 केंद्र पर 39,072 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे.
  • परीक्षा 23, 24, 25, 30, एवं 31 अगस्त 2024 को दो पालियों में क्रमशः प्रातः 10  बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक एवं अपरान्ह  3 बजे से सायं 5 बजे तक होगी.
  • परीक्षा के दौरान यातायात की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों, बस स्टेशन एवं टैक्सी स्टैंड व परीक्षा केन्द्रों के आस पास यातायात पुलिस कर्मियों की ड्युटी कल से ही लगाई गई है.
  • सभी परीक्षा केन्द्रों के मुख्य गेट एवं प्रवेश द्वारा पर अभ्यर्थियों की जांच के लिए HHMD मशीनों के साथ प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों की ड्युटी लगायी गयी है.
  • सभी परीक्षा केन्द्रों के निकटतम स्थानों पर परीक्षा दिवस में यूपी 112 की गाड़ियों को लगातार भ्रमण शील रहने एवं किसी भी आकस्मिक स्थिति में परीक्षा केन्द्रों पर त्वरित गति से पहुंचने एवं लगातार भ्रमण शील रहने के निर्देश दिये गये हैं.
  • परीक्षा की गोपनीय सामग्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत कोषागार जिलाधिकारी कार्यालय एवं अन्य स्थानों पर अग्नि सुरक्षा उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है एवं आवश्यक फायर मेन कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT