UP Police Exam:  घड़ी व पर्स बैन, दो घंटा पहले पहुंचें एग्जाम सेंटर...परीक्षा में भूलकर भी ना करें ये गलतियां

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UP Police Constable Exam 2024
UP Police Constable Exam 2024
social share
google news

UP Police Constable Exam 2024 Guidelines : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPBPB) यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. परीक्षा कल यानी 23 अगस्त से शुरू होगी और 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को उत्तर प्रदेश के 67 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा प्रत्येक दिन दो पालियों में होगी: शिफ्ट 1 सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शिफ्ट 2 दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. वहीं एग्जाम सेंटर पहुंचने से पहले बोर्ड ने जो गाइडलाइन जारी किया है उसे अभ्यर्थियों को जरूर जान लेने चाहिए. 

ये हैं जरुरी गाइडलाइन

  • अभ्यर्थियों को निर्धारित समय के भीतर सत्यापन पूरा करने के लिए परीक्षा शुरू होने से कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
  • एडमिट कार्ड, फोटो आईडी प्रूफ और नीला या काला बॉलपॉइंट पेन साथ लाना अनिवार्य है.
  • परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले प्रवेश द्वार बंद हो जाएगा और उसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • अभ्यर्थियों को अध्ययन सामग्री, कागज के टुकड़े, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, इरेज़र, लॉग टेबल/इलेक्ट्रॉनिक पेन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, हैंडबैग आदि जैसी प्रतिबंधित वस्तुएं लाने से बचना चाहिए.
  • परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी के पास प्रतिबंधित वस्तुएं पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
  • अभ्यर्थी परीक्षा समाप्त होने के बाद ही परीक्षा हॉल छोड़ सकते हैं.
  • इसके अलावा, अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान बोर्ड द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है.हाल ही में जारी एक अधिसूचना में बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि पावर ग्लास, मंगलसूत्र और धार्मिक प्रतीकों जैसी वस्तुओं को प्रतिबंधित नहीं माना जाएगा.
  • कोई भी अभ्यर्थी घड़ी पहनकर नहीं आएगा. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्रों में ही हर एग्जाम हॉल की दीवार पर घड़ी लगी होगी.  

  • किसी अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने के प्रयास करने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए तकनीकी प्रबंध किया गया है. ऐसे व्यक्तियों तथा अभ्यर्थियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.

  • यह भी पढ़ें...

    ADVERTISEMENT

  • यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी परिवहन निगम की बसों में 22 से 26 अगस्त तक और 29 से एक सितंबर तक फ्री यात्रा कर सकेंगे. अभ्यर्थियों को यात्रा के दौरान कंडक्टर को एडमिट कार्ड की एक फोटोकॉपी देनी होगी

    • follow whatsapp

      ADVERTISEMENT