भदोही: शौच के लिए गई किशोरी की अपत्तिजनक फोटो खींच कर युवक ने कर दी वायरल, केस दर्ज

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के ऊंज थाना इलाके के एक गांव के खेत में शौच को गई एक नाबालिग किशोरी की आपत्तिजनक हालत में तस्वीर खींच कर उन्हें सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में मंगलवार को एक युवक को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के अनुसार, घर पर शौचालय नहीं होने की वजह से 15 वर्षीय किशोरी खेत में शौच को गई थी, जहां नौ दिसंबर को गांव के ही मोहम्मद वसीम (19) ने उसकी आपत्तिजनक हालत में तस्वीरें खींच लीं और उन्हें फेसबुक व व्हाट्सऐप के जरिए सार्वजनिक कर दीं.

प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्या ने मंगलवार को बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो सार्वजनिक होने की जानकारी मिलने पर पीड़िता के परिजन वसीम के घर शिकायत लेकर गए जहां उन्हें कथित रूप से धमकाया गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि पीड़िता के भाई ने इस सम्बन्ध में सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्‍सो कानून और अन्‍य संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया.

गोरखपुर: घर से आ रही थी बदबू तो पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया, बेटे की करतूत देख सब हैरान

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT