तुझे मुसलमान बना देंगे और बांग्लादेश…बरेली में छात्रा संग छेड़छाड़ कर रहे आमिर-फैजान ने हद पार की

कृष्ण गोपाल यादव

ADVERTISEMENT

Bareilly
Bareilly
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के आंवला थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा किसी काम से जनसेवा केंद्र में गई थी. तभी सरगम टाकिज रोड पर छात्रा के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने हड़कंप मचा दिया. दरअसल छात्रा के साथ सरेआम छेड़छाड़ की गई. दरअसल आमिर और फैजान ने छात्रा के साथ बीच सड़क पर अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी और छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते रहे. छात्रा ने विरोध किया तो फैजान और आमिर ने सारी सीमाएं लांघनी शुरू कर दीं, जिससे छात्रा सहम गई. 

तभी पीड़िता ने शोर मचाना शुरू कर दिया. पीड़िता की आवाज सुनकर जैसे ही वहां लोग आए तो आमिर और फैजान ने तमंचा निकाल लिया और छात्रा को बचाने आए लोगों के ऊपर ही तमंचा तान दिया. दोनों ने साफ कहा कि जो भी कोई आगे आएगा, उसे गोली मार दी जाएगी. छेड़खानी के दौरान आमिर और फैजान ने छात्रा से कहा कि वह उसे मुस्लिम बना देंगे. उसके धर्म परिवर्तन में देर नहीं लगेगी. 

‘आंवला को बांग्लादेश बना देंगे’

इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा होती गई. ये देख आमिर और फैजान डर गए. उन्होंने भागने की कोशिश की और तमंचा भी लहराते रहे. इस दौरान दोनों ने कहा कि ये आंवला है. मगर इसे बांग्लादेश बनाने में देर नहीं लगेगी. इस दौरान भीड़ दोनों का पीछा करने लगी. तभी दोनों एक गली में घुस गए और वहां से भाग निकले. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस से हुई मुठभेड़ 

बता दें कि घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस से दोनों आरोपियों की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान आमिर और फैजान के पैर में गोली लग गई और पुलिस ने दोनों को दबोच लिया. दरअसल घटना के बाद ही पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया था. मगर असलाह की बरामदगी के दौरान वहां दूसरा भी आ गया और फिर दोनों ने ही फायरिंग करनी शुरू कर दी.

क्षेत्र में घटना को लेकर भारी गुस्सा

बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है. पीड़िता के भाई की तरफ से आंवला थाने में आमिर और फैजान के खिलाफ तहरीर दी गई है. धार्मिक संगठन भी आगे आए हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने ये बताया

इस पूरी घटना पर जानकारी देते हुए एसपी दक्षिणी मानुष पारिक ने बताया,  छेड़खानी की घटना सामने आई थी. मामले में एससी-एसटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया था. दोनों आरोपियों के साथ मुठभेड़ हुई. इस दौरान आोरपी आमिर और फैजान के घुटनों पर गोली लग गई. इनके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT