UP में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 13681 नए मामले, जानिए पूरी स्थिति

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश सरकार की तरफ से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 13681 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में कोरोना वायरस की वजह से 3 लोगों की जान चली गई, जबकि 700 मरीज डिस्चार्ज हुए.

उत्तर प्रदेश में अब COVID-19 के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 57355 हो गई है. बीते 24 घंटे में COVID-19 के लखनऊ में 2181, गौतमबुद्ध नगर में 1992 और गाजियाबाद में 1526 केस सामने आए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने 12 जनवरी को जिन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना केस बढ़ने पर चिंता जताई, उनमें उत्तर प्रदेश भी शामिल है. उन्होंने कहा, ”महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल और गुजरात से आ रहे COVID-19 के आंकड़े चिंता का विषय हैं.”

वहीं कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने कहा, ”ओमिक्रॉन एक सामान्य जुकाम नहीं है, इसे हराना हमारी जिम्मेदारी है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, ”मास्क लगाइए और जिन्होंने भी वैक्सीन नहीं ली है वे वैक्सीन ले लें, वैक्सीन मददगार है. वैक्सीनेशन ही COVID-19 की प्रतिक्रिया का महत्वपूर्ण स्तंभ है.”

राधा मोहन सिंह COVID+, कांग्रेस बोली- BJP का जनसंपर्क रोकें, वरना घर-घर फैलेगा कोरोना

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT