UP: 18 साल से ज्यादा के सभी लोगों को लगी कोरोना टीके की पहली खुराक
उत्तर प्रदेश में 18 साल से ज्यादा के सभी लोगों को कोविड का पहला टीका लग गया है. तय समय-सीमा के भीतर वयस्क आबादी को…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में 18 साल से ज्यादा के सभी लोगों को कोविड का पहला टीका लग गया है. तय समय-सीमा के भीतर वयस्क आबादी को टीके की पहली खुराक देने का यह लक्ष्य सोमवार को प्राप्त किया गया. इस महत्वपूर्ण लक्ष्य की सफलता की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्वीट कर दी.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा,
”सभी प्रदेशवासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में शत-प्रतिशत पात्र जनसंख्या को कोविड-रोधी टीके की पहली खुराक का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने बताया कि यूपी में शत-प्रतिशत वयस्क आबादी को टीके की पहली खुराक मिल चुकी है, तो 70 फीसदी लोगों को दोनों टीके लग चुके हैं. प्रदेश के 68 फीसदी से ज्यादा किशोर टीका कवर में सुरक्षित हो गए हैं.
उन्होंने आगे बताया कि 31 जनवरी तक जो स्वास्थ्यकर्मी, अग्रिम मोर्चे के कर्मी और वरिष्ठ नागरिक एहतियाती खुराक के पात्र हैं, उनमें से 98.02 फीसदी को रविवार तक बूस्टर डोज लग गई है.
UP चुनाव: ‘कोरोना काल में थूक लगाकर पर्चे कौन बांटता है’, पूर्व IAS का शाह पर तंज
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT