यूपी में कोविड-19 संक्रमित 26 और लोगों की मौत, मिले 8100 नए मरीज
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 26 और लोगों की मौत हो गई और 8100 नए मरीजों में इस संक्रमण…
ADVERTISEMENT
लखनऊ,
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 26 और लोगों की मौत हो गई और 8100 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 26 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 23189 हो गई है.
इस दौरान राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा तीन लोगों की मौत हुई. इसके अलावा कानपुर नगर, वाराणसी, गाजीपुर, सोनभद्र तथा कन्नौज में दो-दो मरीजों तथा कौशांबी, हापुड़, बलिया, सुल्तानपुर, गोंडा, जालौन, आजमगढ़, शामली, शाहजहांपुर, आगरा, प्रयागराज, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 8100 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई. सबसे ज्यादा 1385 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं. इसके अलावा गाजियाबाद में 418, गौतम बुद्ध नगर में 364, ललितपुर में 272, वाराणसी और लखीमपुर खीरी में 259-259 मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है.
हालांकि इसी अवधि में 12080 मरीज पूरी तरह ठीक भी हुए हैं. राज्य में इस वक्त 55574 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 202467 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक नौ करोड़ 92 लाख 89 हजार 192 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT