Point Blank : वाह! यहां तो जाल में लोगों को ही कैद कर दिया गया!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Point Blank : वाह! यहां तो जाल में लोगों को ही कैद कर दिया गया!

social share
google news

ADVERTISEMENT

आपने आम तौर पर किसी जंगली जानवर को ऐसे जाल के अंदर देखा होगा लेकिन यहां तो आम लोगों के घरों को जाल में बाँधकर पिंजरे में कैद कर दिया. प्वाइंट ब्लैंक में आज हम बात करेंगे पीलीभीत की. जाल में कैद इन घरों को देख लीजिए यहां लोग रहते हैं अब आप सोच रहे होंगे कि भला लोगों के घर जाल में क्यों बंधें हैं तो इन्हें वन विभाग की टीम ने बांधा है. दरअसल, 27 जून को एक बाघ ने खेत मे काम कर रहे किसान की हत्या कर दी. उसके बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत बन गई. इस घटना के बाद बाघ को कई जगह देखा गया जिसके बाद ग्रामीणों की जान खतरे में आ गई. फिर वन विभाग ने एक तरीका निकाला और तरीका ऐसा की सभी घरों में जाल में कैद कर दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT