तो क्या बीजोपी नेता ही कर रहे अपने लोगों के खिलाफ षड़यंत्र? खुद ही जान लीजिए

यूपी तक

ADVERTISEMENT

BJP News : तो क्या बीजोपी नेता ही कर रहे अपने लोगों के खिलाफ षड़यंत्र..खुद ही जान लीजिए!

social share
google news

बीजेपी के दिग्गज नेता जनरल वीके सिंह इस वक्त खूब चर्चा में हैं. एक और गाजियाबाद में उनकी बेटी मृणालनी सिंह और बीजेपी विधायक अतुल गर्ग के बीच टसल चल रही है. स्थिति FIR तक पहुंच गई है. वहीं, दूसरी ओर अब एक बीजेपी नेता ये दावा कर दिया कि वीके सिंह ने फोन करके उन्हें चुनाव हरा दिया. जी हां. हापुड़ के पिलखुवा से नगर पालिका चेयरमैन लड़ चुकी लज्जा रानी गर्ग एक प्रचार में पहुंची थी. तो उन्होंने पहले कार्यकर्ताओं को चेताया कि अपने दम पर चुनाव लड़िए, कहीं कोई उपर का नेता चुनाव ना हरा दे..

ADVERTISEMENT

 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT