Viral : ये तो सियार की तरह ‘हुआ-हुआ’ कर रहे थे, पुलिस ने इलाज कर दिया!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Viral : ये तो सियार की तरह ‘हुआ-हुआ’ कर रहे थे, पुलिस ने इलाज कर दिया!

social share
google news

ADVERTISEMENT

इन दिनो शादियों का सीजन चल रहा है। सोशल मीडिया पर कई इस तरह की वीडियो सामने आती है जिसमें दूल्हे की कार के साथ दर्जनों गाड़ियां फूलों से सजाकर बारातियों के साथ चलती है पर बरेली मैं दूल्हे की कार के साथ एक दर्जन से ज्यादा करो से हंगामा करना बरेली में दूल्हा और उसके बारातियों पर भारी पड़ गया जहाँ बाराती हवालात तक पहुंचा गये वही दूल्हे को जेल से बचने को अपनी ही शादी मैं छुपना पड़ा । ऐसा ही एक मामला बरेली में सामने आया जहां पर कुछ बाराती चलती कार के बाहर खिड़की से लटकते हुए बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे..

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT