Varanasi Tak: रेप मामले में मौलाना जरजिस को मिली 10 साल की कैद, ₹10 हजार का जुर्माना भी
इटावा के चर्चित रेप मामले में दोषी करार मौलाना जरजिस को वाराणसी (Varanasi Crime news) की फास्ट ट्रैक कोर्ट फर्स्ट ने गुरुवार को 10 साल…
ADVERTISEMENT
इटावा के चर्चित रेप मामले में दोषी करार मौलाना जरजिस को वाराणसी (Varanasi Crime news) की फास्ट ट्रैक कोर्ट फर्स्ट ने गुरुवार को 10 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही उसे कोर्ट ने 10 हजार रुपए के जुर्माने से भी दंडित किया है. इससे पहले बुधवार को कोर्ट ने मौलाना जरजिस को दोषी करार दिया था.