Varanasi Tak: राष्ट्रपति मुर्मू पर कांग्रेस नेता उदित राज के बयान के विरोध में BJP

रोशन जायसवाल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) पर कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) के कथित तौर पर विवादित बयान के विरोध में वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं…

ADVERTISEMENT

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) पर कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) के कथित तौर पर विवादित बयान के विरोध में वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं…

social share
google news

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) पर कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) के कथित तौर पर विवादित बयान के विरोध में वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी नेता हेमंत राज ने कहा कि कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्विटर और न्यूज मीडिया के जरिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान किया है, इसलिए हम लोगों ने उदित राज के बयान के विरोध में जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.

उन्होंने आगे कहा कि देश के सर्वोच्च पद पर कार्यरत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ प्रयोग किए गए अपशब्दों का हम विरोध करते हैं.

बता दें कि राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद मुर्मू सोमवार को पहली बार गुजरात पहुंची थीं. गांधीनगर में गुजरात सरकार की ओर से आयोजित एक अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा था, ‘‘गुजरात में पैदा होने वाला नमक सभी भारतीयों द्वारा खाया जाता है.’’

उदित राज ने बुधवार को राष्ट्रपति मुर्मू पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था, ‘‘द्रौपदी मुर्मू जी जैसी राष्ट्रपति किसी देश को न मिलें. चमचागिरी की भी हद है.कहती हैं कि 70 प्रतिशत लोग गुजरात का नमक खाते हैं. खुद नमक खाकर जिंदगी जिएं तो पता लगेगा.’’

उदित राज के इस बयान के बाद से ही बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. बीजेपी ने इस टिप्पणी को कांग्रेस की ‘आदिवासी विरोधी’ मानसिकता बताया है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

इस मामले से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट को खबर की शुरुआत में शेयर किए गए Varanasi Tak के वीडियो पर क्लिक कर देखें.

वाराणसी: फिल्म आदिपुरुष का विरोध हुआ तेज, काशी में लोगों ने जलाया कलाकारों का पुतला

    follow whatsapp