ज्ञानवापी केस: हेट स्पीच के आरोप में अखिलेश-ओवैसी को लेकर कोर्ट ने थाने से की रिपोर्ट तलब
ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस (Gyanvapi-Shringar Gauri Case) को लेकर हेट स्पीच को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav), AIMIM सुप्रीमो असुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)…
ADVERTISEMENT
ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस (Gyanvapi-Shringar Gauri Case) को लेकर हेट स्पीच को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav), AIMIM सुप्रीमो असुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)…
ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस (Gyanvapi-Shringar Gauri Case) को लेकर हेट स्पीच को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav), AIMIM सुप्रीमो असुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ सकती हैं. पिछली तारीख पर जहां कोर्ट ने केस को सुनने योग्य माना था तो आज ACJM पंचम की अदालत ने नेताओं पर मुकदमा दाखिल करने के प्रार्थना पत्र पर चौक थाने से रिपोर्ट मांगी है. अब सुनवाई की अगली तारीख 6 दिसंबर तय की गई है.
ADVERTISEMENT
इस मामले के वकील और वादी मुकदमा हरिशंकर पांडेय ने बताया कि ऐसे मामलों में कोर्ट देखता है कि मुकदमा पोषणीय है या नहीं, जिसको कोर्ट ने मान लिया है कि मुकदमा पोषणीय है. इसके बाद की कार्रवाई के तहत काॅल फाॅर रिपोर्ट होता है, जिसमें कोर्ट संबंधित थाने से रिपोर्ट तलब करती है. इसलिए इस मामले में संबंधित चौक थाने से रिपोर्ट मांगी गई और आज प्रक्रिया शुरू हो गई है.
हरिशंकर पांडेय ने बताया कि अभी तक रिपोर्ट थाने से नहीं आई थी तो कोर्ट ने थाने से रिपोर्ट तलब करने का आदेश दे दिया है. अब 6 दिसंबर 2022 तक चौक थाने की रिपोर्ट पैरोकार के जरिए आएगी कि अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. जिसके बाद 156(3) के तहत कोर्ट जांच और मुकदमा दर्ज करने का आदेश करेगी.
मालूम हो कि ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस की सुनवाई को लेकर तीनों नेताओं पर भड़काऊ बयानबाजी करने का आरोप है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा था किसी भी पीपल के पेड़ के नीचे पत्थर रख दिया जाए और एक झंडा गाड़ दिया जाए तो एक मंदिर बन जाता है. उन्होंने यह भी कहा था कि रात के अंधेरे मे मूर्तियां रख दी जाती हैं और सुबह भगवान प्रकट हो जाते हैं.
ओवैसी ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग को फव्वारा बताया था और मुस्लिमों को वहां जाकर नमाज पढ़ने और वजू करने की भी अपील की थी तो वहीं उनके भाई अकबरुद्दीन ने माता सीता, दुर्गा और लक्ष्मी पर कथित तौर पर भद्दी टिप्पणी की थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस मामले से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट को खबर की शुरुआत में शेयर किए गए Varanasi Tak के वीडियो पर क्लिक कर देखें.
ज्ञानवापी विवाद पर हाइकोर्ट में सुनवाई पूरी, ASI सर्वे को लेकर अब 2 हफ्ते बाद आएगा फैसला
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT