आज क्या है वायरल:प्रियंका के दौरे को स्वतंत्र देव ने बताया ‘पिकनिक’, कांग्रेस ने दिया जवाब
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल गर्म हो चला है. विरोधी नेताओं के बीच जुबानी जंग अब तेज हो रही है. इस बीच उत्तर…
ADVERTISEMENT
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल गर्म हो चला है. विरोधी नेताओं के बीच जुबानी जंग अब तेज हो रही है. इस बीच उत्तर…
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल गर्म हो चला है. विरोधी नेताओं के बीच जुबानी जंग अब तेज हो रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, “हम जीवन में कितने दिन जी रहे हैं, यह महत्वपूर्ण नहीं है. हमने कैसा जीवन जिया, यह महत्वपूर्ण होता है.”
ADVERTISEMENT
हम जीवन में कितने दिन जी रहे हैं, यह महत्वपूर्ण नहीं है। हमने कैसा जीवन जिया, यह महत्वपूर्ण होता है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 9, 2021
सीएम योगी के इस ट्वीट के बाद एसपी प्रमुख अखिलेश यादव लिखते हैं,”महत्वपूर्ण ये नहीं है कि हमने कैसा जीवन जिया, महत्वपूर्ण ये है कि हमारी वजह से लोगों ने कैसा जीवन जिया. भाजपा ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. अब तो भाजपाइयों के प्रवचन तक अच्छे नहीं लगते, उनके दिए गए वचन की तो क्या ही बात करें. ये वापस लौटने की तैयारी है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
महत्वपूर्ण ये नहीं है कि हमने कैसा जीवन जिया, महत्वपूर्ण ये है कि हमारी वजह से लोगों ने कैसा जीवन जिया।
भाजपा ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। अब तो भाजपाइयों के प्रवचन तक अच्छे नहीं लगते, उनके दिए गये वचन की तो क्या ही बात करें।
ये वापस लौटने की तैयारी है। #भाजपा_ख़त्म
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 9, 2021
ये जुबानी जंग तो चलिए ठीक है लेकिन सोशल मीडिया पर एक और बयानबाजी बेहद चर्चा में है.
ADVERTISEMENT
दरअसल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कांग्रेस महासचिव और पार्टी की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए उनके दौरे को पिकनिक बता दिया. स्वतंत्र देव सिंह ने ट्विटर पर लिखा, “प्रियंका वाड्रा जी आज फिर से पिकनिक मनाने के लिए लखनऊ पधार रही हैं…”
प्रियंका वाड्रा जी आज फिर से पिकनिक मनाने के लिए लखनऊ पधार रही है..
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) September 9, 2021
इस ट्वीट के बाद तमाम कांग्रेसियों की तरफ से स्वतंत्र देव सिंह को खूब टारगेट किया गया. यूपी कांग्रेस स्वतंत्र देव सिंह के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखती है, “अजय सिंह बिष्ट की बेड़ियों में जकड़े परतंत्र देव जी प्लास्टिक की कुर्सी से सोफा तक का सफर तय करने के लिए ऐसे अनाप-शनाप ट्वीट करते हैं.” और फिर अपने दूसरे ट्वीट में उनकी खिंचाई करते हुए लिखती है, “प्रियंका गांधी जी के लखनऊ आने के बाद @swatantrabjp की स्थिति”
अजय सिंह बिष्ट की बेड़ियों में जकड़े परतंत्र देव जी प्लास्टिक की कुर्सी से सोफा तक का सफर तय करने के लिए ऐसे अनाप-शनाप ट्वीट करते हैं। https://t.co/RvdDRuc8RU pic.twitter.com/SrTdwDstTE
— UP Congress (@INCUttarPradesh) September 9, 2021
प्रियंका गांधी जी के लखनऊ आने के बाद @swatantrabjp की स्थिति pic.twitter.com/ho2psgFdpO
— UP Congress (@INCUttarPradesh) September 9, 2021
विधायक के भाई ने क्यों की ‘गुंडई’?
कानपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल, एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बताया जा रहा है कि विधायक के भाई रिजवान सोलंकी, गनर को लेकर एक रेस्टोरेंट में पहुंचते हैं. इसके बाद विधायक के भाई रिजवान की वहां किसी से पहले नोंकझोंक हुई और फिर रिजवान ने उसे एकदम से पीटना शुरू कर दिया.
#सपा_विधायक #इरफान_सोलंकी के भाइयों की दबंगई का वीडियो #वायरल, रेस्टोरेंट में युवक को पीटते हुए #सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए #सोलंकी ब्रदर्स कानपुर के #चकेरी_थाना के क्षेत्र अंतर्गत #जाजमऊ के एक #रेस्टोरेंट का है मामाला !@Uppolice @DcpCrimeKanpur @kanpurnagarpol @yadavakhilesh pic.twitter.com/JbhQlSmGvn
— NEWS WALA ANURAG (@NewsWalaAnurag) September 9, 2021
ये वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ, कानपुर पुलिस द्वारा बताया गया कि दोनों पक्ष में से किसी ने कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज करवाई है.
थानाक्षेत्र चकेरी के एक दुकान में दो व्यक्तियों का आपस में मारपीट करते हुये वायरल हो रहे वीडियो के सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त पूर्वी द्वारा दी गयी बाइट। @Uppolice pic.twitter.com/oEqDzAVltW
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) September 10, 2021
ट्विटर पर क्यों ट्रेंड कर रहा था #MukhtarAnsari? इसके साथ ही आज क्या है वायरल के इस एपिसोड में कुछ और भी दिलचस्प वाकये हैं. उनके बारे में जानने के लिए सबसे ऊपर दिए गए यूपी तक के वीडियो को देखिए.
गुलाम मोहम्मद जौला ने बताया, क्या थी ‘अल्लाहु अकबर, हर-हर महादेव’ नारे के पीछे की कहानी
ADVERTISEMENT