इतनी कड़वाहट के बाद BJP के साथ कैसे जाएंगे? राजभर ने माया-मुलायम के उदाहरण से समझाया
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपनी आगे की रणनीति…
ADVERTISEMENT
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपनी आगे की रणनीति…
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपनी आगे की रणनीति को लेकर यूपी तक से खास बातचीत की है.
ADVERTISEMENT
इस दौरान जब राजभर से पूछा गया कि इतनी कड़वाहट के बाद ऐसा कौन सा बदलाव आया है कि आप BJP को भी ऑफर कर रहे हैं कि हम आपके साथ भी आ सकते हैं? इस पर राजभर ने कहा, ”राजनीति में हर चीज संभव है.”
उन्होंने अपनी शर्तें बताते हुए कहा, ”इन पर जो भी पार्टी समझौता करना चाहे, हम उसके लिए सभी पार्टियों को न्योता दे रहे हैं.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जब राजभर से पूछा गया कि क्या उनका बीजेपी को खास न्योता होगा? इस पर उन्होंने कहा, ”सबको न्योता है. बीजेपी भी इनको (शर्तों को) लागू करे…अगर वो लागू करने के लिए तैयार होंगे तो हमको क्या दिक्कत होगी. हम तो समाज का हित चाहते हैं.”
इस सवाल के जवाब में कि आप लगातार योगी आदित्यनाथ के खिलाफ, बीजेपी के खिलाफ इतना बोल चुके हैं कि दोबारा वापस जाने में भी सोचना पड़ता होगा, राजभर ने कहा, ”हमने देखा कि मायावती जी और मुलायम जी की इतनी बड़ी कड़वाहट थी. 2 जून की घटना आप लोगों को याद होगी. उसके बाद भी मैंने देखा कि 2019 के (लोकसभा) चुनाव में दोनों एक मंच पर दिखे. राजनीति में समाज हित में हर चीज संभव है.”
जब राजभर से पूछा गया कि वह योगी आदित्यनाथ से बात नहीं करेंगे, तो उन्होंने कहा, ”हमारी उनसे कोई दुश्मनी नहीं है. योगी जी बहुत अच्छे आदमी हैं. साधु-महात्मा हैं. झूठ नहीं बोलते, लेकिन कभी-कभी बोल देते हैं.”
फिर उनसे पूछा गया- तो आपको लगता है कि योगी आदित्यनाथ को इग्नोर करके भी आप बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकते हैं?
ADVERTISEMENT
इस पर राजभर ने कहा, ”बीजेपी के मालिक अमित शाह और नरेंद्र मोदी जी हैं. जब वहां फैसला हो जाएगा तो कोई क्या करेगा. सबको मानना पड़ता है फैसला.” उन्होंने कहा कि उनकी आगे की क्या रणनीति होगी, इस पर 27 अक्टूबर तक अंतिम फैसला हो जाएगा.
यूपी चुनाव 2022: ओम प्रकाश राजभर बीजेपी से गठबंधन को तैयार, सामने रख दीं ये शर्तें
ADVERTISEMENT