UPSC Success Story: असफलता से हैं निराश तो हादसे में कई अंग खोने वाले सूरज तिवारी की कहानी भर देगी जोश
IIS Suraj Tiwari Inspiring Story: शकील आजमी ने ये पंक्तियां 'हार हो जाती है जब मान लिया जाता है, जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है' मानो IIS अधिकारी सूरज तिवारी के लिए ही लिखी थीं.
ADVERTISEMENT
IIS Suraj Tiwari Inspiring Story: शकील आजमी ने ये पंक्तियां 'हार हो जाती है जब मान लिया जाता है, जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है' मानो IIS अधिकारी सूरज तिवारी के लिए ही लिखी थीं. विषम हालात में सफलता कैसे पाई जाती है, उसकी जीती जागती नजीर सूरज तिवारी हैं. हादसे में एक हाथ और दो पैर गंवा देने के बाद फिर से उठना और UPSC का एग्जाम क्लियर कर देना, ये कोई आसान बात नहीं है. मगर इसे आसान कर दिखाया है सूरज ने. इस बात में कोई दो मत नहीं है कि उनकी कहानी प्रेरक है. इसलिए यूपी Tak ने सूरज से खास बातचीत कर उनकी कहानी उन्हीं की जुबानी आपके सामने पेश करने के कोशिश की है. ऊपर शेयर किये गए वीडियो के साथ-साथ नीचे आप खबर में तफ्सील से जान सकते हैं, सूरज ने क्या-क्या बताया.