आंखों में आंसू भर बोलीं सुभावती शुक्ला, ‘पति-बेटे के लिए दर-दर भटकी, अब हराऊंगी योगी को’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

यूपी विधानसभा चुनावों में पांच चरण के मतदान समाप्त हो चुके हैं. अब छठे और सातवें चरण में पूर्वांचल में वोटिंग होनी है. पूर्वांचल की…

social share
google news

यूपी विधानसभा चुनावों में पांच चरण के मतदान समाप्त हो चुके हैं. अब छठे और सातवें चरण में पूर्वांचल में वोटिंग होनी है. पूर्वांचल की सीटों में गोरखपुर सदर की सीट इस समय काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. इस सीट पर बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को उम्मीदवार बनाया है. वहीं समाजवादी पार्टी गठबंधन ने बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष रहे दिवंगत उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला को टिकट दिया है. अब इस सीट पर चुनाव रोचक हो गया है.

ADVERTISEMENT

सुभावती शुक्ला ने कहा है कि जब उनकी पति की मौत हुई और उनका बेटा मौत की कगार से लौटा तो किसी ने उनकी मदद नहीं की. समाजवादी पार्टी की गोरखपुर प्रत्याशी सुभावती शुक्ला ने योगी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उनके पति उपेंद्र दत्त शुक्ला बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे लेकिन बीजेपी ने उनकी उपेक्षा की, अंतिम समय में पार्टी ने साथ नहीं दिया.

सुभावती ने भावनात्मक अपील करते हुए कहा है कि उनके परिवार के साथ हुए अन्याय और गोरखपुर की जनता लिए उन्होंने योगी को चुनौती दी है. सुभावती शुक्ला ने आरोप लगाया है कि योगी ने उनका अपमान किया है.

सुभावती शुक्ला ने कहा कि ‘बीजेपी ने मेरे परिवार का साथ नहीं दिया, मदद के लिए दर-दर भटके पर योगी ने कभी हाल नहीं पूछा, मेरे बेटा भी मौत से लड़कर बचा पर योगी ने साथ नहीं दिया. गोरखपुर में चुनाव हारेंगे योगी, सीएम के गढ़ में एक महिला से हारेंगे योगी, जनता योगी राज में बेहाल है.’

सुभावती शुक्ला के पूरे इंटरव्यू को ऊपर शेयर किए गए वीडियो पर क्लिक कर देखा और सुना जा सकता है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीएम योगी के खिलाफ मैदान में उतरीं सुभावती बोलीं- ‘पति के सम्मान के लिए लड़ रही हूं चुनाव’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT