UP चुनाव: SP ने की अमित शाह पर केस की मांग, चुनाव आयोग से किया ये सवाल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तेज है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने…

social share
google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तेज है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कैराना दौरे के दौरान डोर-टू डोर कैंपेन को लेकर उन पर निशाना साधा है. बता दें कि एसपी ने इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत भी दर्ज कराई है.

ADVERTISEMENT

यूपी तक से बातचीत में एसपी प्रवक्ता सुनील सिंह यादव ने कहा, “क्या चुनाव आचार संहिता सिर्फ एसपी के लिए या दूसरे दलों के लिए है या बीजेपी के नेताओं के लिए भी है?”

उन्होंने कहा, “एसपी कार्यालय में जो भीड़ हुई थी, उस पर FIR दर्ज हो गई. क्या अमित शाह के खिलाफ मुकदमा हुआ? यही तो हमारी मांग है कि चुनाव आयोग अमित शाह पर भी केस दर्ज करे.”

एसपी प्रवक्ता ने कहा, “मुझे लगता है कि अगर चुनाव आयोग निष्पक्ष होकर काम नहीं करेगा तो उस पर सवाल खड़े होंगे. चुनाव आयोग को चाहिए कि वह अमित शाह के कार्यक्रम की भीड़ देख ले और उनके खिलाफ FIR करे.”

इसके अलावा सीएम योगी के हज हाउस वाले बयान पर एसपी प्रवक्ता ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, “सीएम योगी एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो पांच साल तक अखिलेश यादव के कामों को अपना काम बताते रहे हैं. आज उनके पास अपना कोई काम गिनाने को नहीं है. जो उनके अंदर…बंटवारे की राजनीति, हिंदू-मुसलमान है…वो निकल रहा है. उनसे भाईचारे और विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीएम योगी ने क्या कहा था?

बता दें कि 23 जनवरी को सीएम योगी ने गाजियाबाद में कहा था, “इससे पहले गाजियाबाद में हज हाउस का निर्माण कराया गया था. हमारी सरकार ने यहां कैलाश मानसरोवर भवन बनवाया है. पूर्व में माफिया लोग व्यापारियों को प्रताड़ित करते थे, लेकिन अब कोई भी माफिया किसी कारोबारी, डॉक्टर या गरीब व्यक्ति की संपत्ति हड़पने का साहस नहीं कर सकता. अगर कोई ऐसा करता है, तो बुल्डोजर चलेगा.”

CM योगी आदित्यनाथ बोले, ‘समाजवादी पार्टी ने हज हाउस बनवाया, हमने कैलाश मानसरोवर भवन’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT