UP Tak की गंगा यात्रा: देखिए, योगी सरकार के कामकाज पर क्या बोले कासगंज के लोग

सुषमा पांडेय

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यूपी तक की टीम मतदाताओं का मन टटोलने के लिए ‘गंगा यात्रा’ पर निकली…

social share
google news

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यूपी तक की टीम मतदाताओं का मन टटोलने के लिए ‘गंगा यात्रा’ पर निकली है. इसी क्रम में हम कासगंज पहुंचे और योगी आदित्यनाथ सरकार के कामकाज को लेकर वहां के लोगों की राय जानी.

ADVERTISEMENT

जो लोग सरकार के काम से खुश नहीं दिखे, उन्होंने इस तरह की प्रतिक्रियाएं दीं:

  • ”भ्रष्टाचार को काबू करने के मोर्चे पर सरकार बिल्कुल विफल रही है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • ”सरकार के काम से हम गरीब आदमी तो खुश हैं नहीं.”

  • वहीं सरकार के पक्ष में इस तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं:

    ADVERTISEMENT

    • ”सरकार अच्छा काम कर रही है, फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी”

  • ”इस शासनकाल में गुंडागर्दी, बेईमानी, रिश्वतखोरी सब समाप्त हो चुके हैं.”

  • इसके अलावा इस तरह की मिली-जुली प्रतिक्रिया भी सामने आई कि ”इस सरकार में काफी समस्याएं है, पिछली में भी काफी थीं.” कुल-मिलाकर लोगों ने दिलचस्प तरीके से अपनी-अपनी राय जाहिर की. इस पूरी बातचीत को आप ऊपर दिए गए वीडियो में देख सकते हैं.

    आप भी यूपी तक की ‘गंगा यात्रा’ से जुड़िए

    अगर आप भी यूपी तक की ‘गंगा यात्रा’ से जुड़ना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बस एक फॉर्म भरना होगा. जिसका लिंक यहां पर क्लिक करने पर खुल जाएगा. इस फॉर्म में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, जिला और आप किस मुद्दे पर बात करना चाहते हैं, इससे जुड़ी कुछ जानकारियां देनी हैं. इसके बाद आप भी यूपी तक की इस खास यात्रा से जुड़ सकते हैं.

    UP Tak की गंगा यात्रा: बिजनौर के युवाओं ने रोजगार पर पेश किया योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT